G-20 Summit 2023 Agra: आगरा (Agra) में होटल ताज कन्वेंशन में जी-20 प्रतिनिधिमंडल की उपस्थिति तथा केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण के लिए महामंथन कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया. सत्र का प्रारम्भ सरपंच राजस्थान छवि राजावत तथा चीफ व को-फाउण्डर, कॉल छोटू श्रीमती चिकिता गुलाटी के द्वारा संबोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने जी-20 मेहमानों के समक्ष अपने-अपने अनुभव साझा किये.
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जी 20 अध्यक्षता भारत को मिलना, यह केवल गर्व का विषय ही नहीं, बल्कि संभावनाओं को बढ़ाने का अवसर है. हमारे पास इस समय 8.1 मिलियन स्वयं सहायता समूह हैं. हमारे पास 90 मिलियन ऐसी महिलाएं हैं, जो जमीनी स्तर पर 32 बिलियन डॉलर फंड का प्रबंधन करती हैं. ये एक आर्थिक क्रांति है जो जी 20 देशों को जाननी चाहिए. उन्होंने मुद्रा योजना का अपने संबोधन में जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत महिला उद्यमियों को मुफ्त ऋण प्रदान किया जा रहा है, इस पर भी बात की जानी चाहिए.
महिला उद्यमियों को मिला मुद्रा योजना का लाभ
स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने 320 मिलियन के छोटे-छोटे कर्ज पूरे देश में दिए हैं. इस योजना का भी लाभ उठाने वाली 70 फीसदी महिलाएं ही हैं. यही नहीं इन महिला उद्यमियों ने कर्ज भी सफलतापूर्वक चुकाया है. इसी वजह से इनका एनपीए 2 फीसदी से भी कम है. ये महिलाएं ही महिला उद्यमियों का बैंकों से संबंध अच्छे ढंग से परिभाषित करती हैं.
सत्र को चेयर, जी-20 इम्पावर 2023 व संयुक्त प्रबन्ध निदेशक, अपोलो हास्पिटल श्रीमती संगीता रेड्डी ने सम्बोधित किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में जेंडर इक्विलिटी पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम स्थल पर भारत के विभिन्न प्रांतो व स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसे केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ मेहमानों ने देखा व उत्पादों के बारे में जानकारी ली. केन्द्रीय मंत्री ने जरदोजी वर्क के कार्य हेतु एक महिला कामगार के पास बैठकर उसके कार्य को सराहा व प्रेरणा प्रदान की. तत्पश्चात् कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन का सत्र प्रारम्भ हुआ, उसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया. इस कार्यक्रम को श्रीमती रेखा एम मेनन, जापान की सुकिको सुखारा, बांग्लादेश की सलीमा अहमद, अमेरिका से लिलिया इल्मर्गवी, विश्व बैंक प्रतिनिधि लुईस कोर्ड समेत तमाम प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे.
आगरा किला में हुआ मेहमानों का भव्य स्वागत
सत्रों की समाप्ति के बाद केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी जी ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की. जिसके बाद सभी मेहमान आगरा किला में लाईट एंड साउंड शो देखने के लिए रवाना हो गए. यहां पर पुलिस घुड़सवार, नगाड़ा और शहनाई वादकों ने वाद्य यंत्र बजाकर भव्य स्वागत किया और मेहमानों पर पुष्प वर्षा की गई. आगरा किला के दीवान ए आम में सतरंगी लाईटों के माध्यम से लाईट एंड साउंड शो का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का ये दावा सच हुआ तो सपा को होगा बहुत बड़ा नुकसान, BJP को बंपर फायदा