अमेठी, एबीपी गंगा। अमेठी से राहुल गांधी को हरानेवाली स्मृति ईरानी जीत दर्ज करने के बाद सांसद के तौर पर पहली बार अमेठी पहुंची। अमेठी में विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिये उन्होंने करोड़ों रुपये की सौगात दी। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी थे।


केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने राजा विश्वनाथ सिंह इंटर कालेज में एक जनसभा की। स्मृति ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी से हराकर इतिहास रचने वाली स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में एक क्रांति आई है। इस बार हर मतदाता पोलिंग बूथ तक गया और कमल का बटन दबाकर बताया कि लोकतंत्र कामदारों के लिए है नामदारों के लिए नहीं। किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक साधारण से परिवार से आने वाली एक महिला को अमेठी की जनता अपना नेता चुनेगी।


इससे पहले वे गौरीगंज के बरौलिया के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के घर परिजनों के हालचाल लेने पहुंची। गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह की हाल ही में हत्या कर दी गई थी। वे स्मृति ईरानी के करीबी थे। यही नहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रदीप सावंत ने भी सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार को जिस तरह की भी मदद की जरूरत होगी वह करेंगे। वहीं इस बात को भी दोहराया कि मनोहर पर्रिकर ने जिस गांव को गोद लिया था उन्होंने जो सपना देखा था उस सपने को पूरा करेंगे।


स्मृति ईरानी शनिवार को अमेठी में सबसे पहले दिवंगत भाजपा नेता व पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह के घर बरौलिया के अमरबोझा गांव में परिवार के लोगों से भेंट की। बरौलिया गांव से निकलने के बाद वह तिलोई के राजा विश्वनाथ शरण सिंह इंटर कालेज में विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकापर्ण कार्यक्रम में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के साथ हिस्सा लेंगी और साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगी।