अमेठी में बोलीं स्मृति ईरानी, 'जनता ने सांसद नहीं दीदी को चुना है'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनी। उन्होंने इस दौरान 80 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
अमेठी, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तीसरी बार अमेठी पहुंची। एक दिवसीय दौरे पर आई स्मृति सबसे पहले अमेठी लोकसभा क्षेत्र में आने वाली रायबरेली के सलोन में कांटा ग्राम सभा पहुंची। यहां आयोजित 'दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम में स्मृति ने लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। यहां स्मृति ने सभी की समस्याओं को व्यक्तिगत तौर पर सुना। इसके बाद परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को किताबें बांटी।
अमेठी को 18 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
इसके बाद स्मृति ने अमेठी के जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में अमेठी के पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय का भूमि पूजन किया। इसके अलावा 26 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन और सखी वन स्टॉप सेंटर का शिलान्यास किया। यहां स्मृति ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में पंजीकृत जोड़ों को उपहार भी बांटे। स्मृति ने कुल 18 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
जनता ने सांसद नहीं दीदी को चुना है: स्मृति
इस मौके पर स्मृति ने कहा कि 23 मई को यहां की जनता ने अपनी सांसद नहीं बल्कि दीदी को चुना है। स्मृति ने कहा की अमेठी के हर ब्लाक में वॉलीबॉल और टेनिस कोर्ट बनवाये जायेंगे। इसके अलावा ओपन जिम भी बनवाये जायेंगे। स्मृति ने कहा की दो महीने के अंदर अमेठी में 50 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। स्मृति ने कार्यक्रम के बाद स्थानीय पत्रकारों से वार्ता कर अमेठी की समस्याएं भी पूछी।
भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू किया यहां से स्मृति सीधे अमेठी भाजपा कार्यालय पहुंची और जनसंघ के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने के साथ ही भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरू किया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी स्मृति की लंबी चर्चा चली। स्मृति का अमेठी के कई गली मोहल्लों में स्वागत किया गया। अमेठी के लोग भी स्मृति के आने से उत्साहित दिखे। उनका कहना था की पहली बार सांसद ने उनके बीच आकर समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए।