Smriti Irani Viral Video: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री स्मृति ईरानी लेखपाल से बात करती हुई दिख रही हैं. दरअसल शनिवार को यूपी (UP) में अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी (Amethi) के दौरे पर आई केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जब कादूनाला स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित करके लौट रही थी, इसी दौरान गौतमपुर पूरे पहलवान गांव के रहने वाले करुणेश सिंह नाम के शख्स अपनी अर्जी लेकर पहुंच गए.
उन्होंने कहा कि पिता जी परिषदीय स्कूल में शिक्षक थे. उनकी मृत्यु हो गई है. मां सावित्री देवी को पेंशन मिलनी है, लेकिन लेखपाल की तरफ से सत्यापन नहीं हो पा रहा है. इसके बाद स्मृति ईरानी ने लेखपाल का नंबर मांगा और सीडीओ ने उसे डायल किया. पहली बार डिस्कनेक्ट हो जाने के बाद फिर से नंबर डायल किया तो लेखपाल दीपक कुमार केंद्रीय मंत्री को पहचान नहीं सके. स्मृति ने सीडीओ को फोन दिया तो लेखपाल सीडीओ को भी नही पहचान सका. इस पर सीडीओ ने लेखपाल को विकास भवन आकर मिलने को कहा.
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, साले और ससुर पर भी एक्शन
'हेलो दीपक जी, स्मृति ईरानी बोल रही हूं'
इस दौरान स्मृति ईरानी ने फोन करते हुआ कहा, "हेलो दीपक जी, स्मृति ईरानी बोल रही हूं ...फोन डिस्कनेक्ट ..फिर सीडीओ ने नंबर डायल किया. हैलो लेखपाल जी, अंकुर को जानते हैं...मैं स्मृति ईरानी बोल रही हूं साहब .....सांसद अमेठी. आप अंकुर को जानते हैं .......लीजिए वे आपको अपना परिचय देंगे. बात करिए. वहीं फरियादी करुणेश सिंह ने बताया कि लेखपाल की तरफ से काम को लेकर टरका दिया जा रहा है. इस संबंध में एसडीएम सविता यादव ने बताया कि लेखपाल थोड़ा ऊंचा सुनता है.