Udham Singh Nagar Smuggler Arrested: उधम सिंह नगर जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. सितारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज बाईपास पर स्थित आरके ढाबा से एक युवक को किया गिरफ्तार. पकड़े गए शख्स के पास से पुलिस ने 10 लाख कीमत की लगभग 23 ग्राम स्मैक की बरामद की है. पकड़े गए स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस चला रही है विशेष अभियान
उधम सिंह नगर जिले में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज सितारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज बाईपास पर स्थित आरके ढाबा में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया.
भेजा गया जेल
पकड़े गए युवक के पास से पुलिस को 23 ग्राम के लगभग स्मैक बरामद हुई है. वहीं, पकड़ी गई स्मैक की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है. पकड़े गए तस्कर की पहचान सुभाष पुत्र पोती राम निवासी गंगा तहसील बहेड़ी थाना जिला बरेली के रूप में हुई है. पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी स्मैक तस्कर को न्यायालय पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर FIR, प्रियंका गांधी के निजी सचिव भी नामजद