बाराबंकी: तस्कर की अवैध संपत्ति पर चला प्रशासन का डंडा, सीज किया लाखों का मकान
बाराबंकी में तस्कर जय प्रकाश की अवैध संपत्ति को प्रशासन ने सील कर दिया है. जय प्रकाश टॉप 10 बदमाशों की लिस्ट में भी शामिल था.
बाराबंकी. यूपी में अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. बाराबंकी में भी एक तस्कर की अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील व पुलिस प्रशासन ने अवैध ढंग से अर्जित किए गए धन से बनाए गए तस्कर के मकान को कुर्क करते हुए सीज कर दिया है. ये कार्रवाई रामसनेही घाट इलाके के कोटवा सड़क कस्बे में तहसील व पुलिस प्रशासन ने की है. बतादें कि तस्कर जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक के खिलाफ साल 2002 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.
मकान की कीमत करीब 30 लाख रुपये प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने 9 नवंबर को अवैध कमाई से बनाए गए करीब 30 लाख रुपए की कीमत के मकान को कुर्क करने का आदेश दिया था. आदेश के अनुपालन में तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक पंकज सिंह, कोतवाली निरीक्षक सच्चिदानंद राय के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ये कार्रवाई की गई.
टॉप 10 अपराधी भी घोषित था पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जय प्रकाश पाठक राम सनेही घाट थाने का टॉप टेन अपराधी भी घोषित था. यही नहीं एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले भी कई मुकदमें दर्ज हुए. जिसके बाद पुलिस ने जय प्रकाश को 2009 में गैंगस्टर एक्ट में शामिल किया था.
ये भी पढ़ें: