Bareilly Crime News: यूपी में अपराधियों की अवैध संपत्ति के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है. बरेली में पुलिस और विकास प्रधिकरण (Bareilly Development Authority) मिलकर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तस्करों द्वारा कमाई गई अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा हुआ है. तस्कर उस्मान और उसकी पत्नी रेहाना बेगम की करोड़ों की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्राधिकरण ने फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र स्थित एनएच 24 पर बड़ा बाइपास के पास 10 बीघा में बने बाउंड्री वॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलाया. बरेली विकास प्राधिकरण ने हाईवे पर बनी 7 दुकानों पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया है. इन 7 दुकानों की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़ंकप मचा हुआ है.


बीडीए उपाध्यक्ष आईएएस जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ा बाइपास के ग्रीन बेल्ट से प्रभावित लगभग 10 बीघा जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण, पुराना रामपुर रोड के किनारे 7 दुकानों का व्यवसायिक निर्माण एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का अवैध निर्माण रेहाना बेगम द्वारा किया गया था. प्राधिकरण के अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई.


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि उस्मान का पूरा परिवार स्मैक की बड़े पैमाने पर तस्करी करता है. उस्मान की पत्नी रिहाना, उसके दोनों बेटे ड्रग्स की तस्करी में लंबे समय से लिप्त है. पुलिस ने उस्मान और उसके पूरे परिवार को कई बार गिरफ्तार करके जेल भेजा है, लेकिन कुछ दिन जेल में रहने के बाद ये लोग जमानत पर छूट जाते हैं. ऐसे में पुलिस ने अब तस्करो द्वारा स्मैक तस्करी से अर्जित की गई संपत्तियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है.


एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर उस्मान बरेली का रहने वाला है. उसके ऊपर एनडीपीएस और गुंडा एक्ट के 17 मुकदमे राजस्थान, मुरादाबाद और जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं जबकि तस्कर उस्मान की पत्नी रिहाना बेगम पर 7 मुकदमे दर्ज हैं. रिहाना के बेटे फैजान उर्फ राजा बाबू और दूसरे बेटे अमान पर भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि तस्कर के पास 100 बीघा खेती, आधा दर्जन मकान, कई जगहों पर दुकाने, कई लग्जरी गाड़िया हैं.



ये भी पढ़ें:


Narendra Giri News Live Updates: थोड़ी देर में महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में दी जाएगी भू समाधि, पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा है संगम


Population Control Law: यूपी में कब आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून? योगी आदित्‍यनाथ ने दिया जवाब