मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्पेशल टास्क फोर्स ने 235 किलो गांजा के साथ दो लोगों को ट्रक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग 50 लाख रुपये हो सकती है। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो तस्करों को भी धर दबोचा है। पुलिस ने प्रकरण की जानकारी नारकोटिस विभाग को दे दी है।


पुलिस को मिली सूचना
शनिवार को एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सरूरपुर क्षेत्र में गांजे की सप्लाई करने दो तस्कर पहुंचे हुए हैं, जिसके बाद एसटीएफ की टीम ने सरूरपुर थाना पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन किया। जिसमें एक ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक से नदीम और आबिद नाम के तस्करों को भी पकड़ा है, जो शामली के रहने वाले हैं।


पुलिस पूछताछ करने में जुटी
पूछताछ में सामने में आया है कि आबिद और नदीम गांजे को उड़ीसा से शामली के कैराना ले जा रहे थे। फिलहाल पुलिस टीम दोनों तस्करों से पूछताछ में जुटी है। एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि 235 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार है। दोनों तस्करों से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद अन्य चीज भी प्रकाश में आएंगी।