Shahjahanpur: 27 करोड़ के अफीम और चरस के साथ दबोचे गए दो तस्कर, नेपाल से शिमला कर रहे थे स्मगलिंग
Shahjahanpur Smuggling News: यूपी एसटीएफ और शाहजहांपुर एसओजी की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की. आरोपी इसकी डिलीवरी कैराना दो अलग-अलग जगहों पर करने वाले थे.
UP News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एसओजी और यूपी एसटीएफ ने नेपाल (Nepal) से शिमला (Shimla) ले जाई जा रही लगभग 27 करोड़ रुपये की अफीम और चरस के साथ दो तस्करों को धर दबोचा. आरोपियों के कब्जे से एक सेंट्रो कार, नगदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि बरामद किए गए. दरअसल, मुखबिर की सूचना पर पता चला कि एक सैंट्रो कार के जरिए नेपाल से चरस की तस्करी कर शिमला लाया जा रहा था. इस कार को रास्ते में रौजा थाना क्षेत्र के दिउरिया मोड़ पर पर पकड़ा गया और लगभग 22 किलो चरस और 5.5 किलोग्राम अफीम बरामद किया गया.
यूपी एसटीएफ और शाहजहांपुर एसओजी की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है. साथ ही, दो तस्कर भी पकड़े गए गिरफ्तार किए गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि तस्कर सतीश कुमार गुप्ता मूल रूप से गोंडा और विवेक श्रीवास्तव बहराइच जनपद का रहने वाला है और दोनों आपस में गहरे दोस्त हैं.
बॉर्डर पार करके पहुंचे थे यूपी
सतीश गुप्ता अपनी पत्नी के साथ नेपाल में ही रहता है. गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को मादक पदार्थों की यह बड़ी खेप नेपाल में रहने वाले अशरफ शराफत द्वारा सेंट्रो कार में रखकर शिमला और कैराना दो अलग-अलग जगहों पर डिलीवरी करने के लिए दी गई थी. गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर नेपाल से बॉर्डर पार करके बहराइच लखीमपुर खीरी होते हुए शाहजहांपुर पहुंचे थे, जहां उन्हें यूपी एसटीएफ और एसओजी की टीम ने धर दबोचा. बरामद की गई अफीम और चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 27 करोड़ रुपये आंकी गई है.
वहीं एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि नेपाल से तस्करी कर शिमला ले जाई जा रही मादक पदार्थों की इस बड़ी खेप की जानकारी मिलने पर यूपी एसटीएफ और एसओजी द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Case: अतीक अहमद को सजा के बाद केशव प्रसाद मौर्य गदगद, कहा- 'कोई अपराधी कानून से बड़ा नहीं'