Aligarh News: अलीगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मरीज नहीं बल्कि शराब की पेटियों को एंबुलेंस में रखा जा रहा है. शराब की पेटियों को एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस के माध्यम से ले जाया जा रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं. सभी के द्वारा इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है फिलहाल हवाला दिया जा रहा है बताया गया कि, यह शराब की पेटियां शादी समारोह में एंबुलेंस के माध्यम से ले जाई जा रही थी. मामले पर पुलिस ने जांच की बात कह रही है.
दरअसल वायरल वीडियो जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र का है. यहां रामघाट रोड स्थित एक शराब के ठेके से भारी मात्रा में शराब खरीदी गई. बताया जाता है कि, यह शराब एक समारोह के लिए खरीदी गई थी. यह समारोह अलीगढ़ के ही बड़े अस्पताल के संचालक के बेटे की शादी के लिए इकठ्ठा की जाने वाले शराब की खेप का था, जहां शराब जानी थी. उस पार्टी में अलीगढ़ और आसपास के जिलों से कई हाई-प्रोफाइल लोग शामिल होने वाले थे. इस समारोह में मेहमानों को परोसे जाने के लिए बड़ी मात्रा में शराब मंगाई गई थी.
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन
इस मामले में चौंकाने वाला तथ्य यह है कि, शराब को ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया. आरोप है कि एंबुलेंस का इस्तेमाल इसलिए किया गया क्योंकि आमतौर पर एंबुलेंस को चेकिंग से छूट मिलती है. चेकिंग से बचने और शराब को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस का सहारा लिया. जब शराब की पेटियों को एंबुलेंस में रखा जा रहा था, तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी.
थाना क्वार्सी के प्रभारी शिशुपाल शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और इसकी गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
क्या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक ऑथरिटी है? RTI के सवाल पर HC ने दिया ये आदेश
क्या है नियम और कानून
शराब की तस्करी एक गंभीर अपराध है. यदि जांच में यह साबित हो जाता है कि एंबुलेंस का इस्तेमाल जानबूझकर तस्करी के लिए किया गया, तो इसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भारतीय कानून के तहत, बिना लाइसेंस के शराब की तस्करी करना गैरकानूनी है और इसके लिए जेल की सजा के साथ-साथ भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा, एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं के दुरुपयोग का मामला भी गंभीर है.