Snake Bitten In Hapur: हापुड़ जिले में गांव सदरपुर के ग्रामीण सांप के डर से दहशत में हैं. यहां सांप एक के बाद एक अटैक कर लोगों की जान ले रहा है. गांव में अब तक एक ही परिवार के तीन लोगों मां-बेटी और बेटे की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. इन सबके बावजूद वन विभाग की टीम सांप को रणनीति बनाकर पकड़ने की जगह, सपेरों से बीन बजवाकर तमाशा कर रही है. वन अधिकारी कह रहे हैं सपेरों की टीम सांप को बाहर निकालेगी और वन विभाग की टीम उसे पकड़ लेगी. ऐसे में गांव के ग्रामीण सांप के खौफ से गांव से पलायन कर रहे हैं. 


आपको बता दें कि जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर में बीते दो दिन पूर्व सांप के काटने से मकान में सो रही महिला पूनम और उसके दो बच्चों साक्षी व तनिष्क की मौत हो गई थी. ग्रामीण तीनों का अंतिम संस्कार करके वापस गांव में लौटे ही थे, तभी खबर आई कि सांप ने एक और मजदूर युवक को काट लिया है. अचेत अवस्था में युवक को उपचार के लिए मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


गांव में सांप के काटने से हो रही मौतों की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंच गई और टीम ने एक सांप को भी पकड़ लिया लेकिन सांप का खौफ गांव में खत्म नहीं हुआ. सांप ने देर रात्रि फिर एक महिला को काट लिया. जिसकी वजह से महिला अचेत हो गई. ग्रामीणों में सांप की दहशत इस कदर है कि उन्होंने अपने-अपने बच्चों को गांव के बाहर रिश्तेदारी में भेज दिया है. वन विभाग की चार टीमें मय पुलिस फोर्स के साथ सांप की तलाश में जुटी हुई हैं. लेकिन अभी तक सांप को नहीं पकड़ा जा सका है.


मेरठ से बुलाई सपेरों की चार सदस्यीय टीम
वन अधिकारी करन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर सपेरों की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बीन के वाइब्रेशन से सांप बाहर निकल आए और वन विभाग की टीम उसे पकड़ ले. लेकिन सपेरों को बीन बजाते हुए भी कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन सांप है कि बीन के वाइब्रेशन से बाहर ही नहीं निकल कर आ रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को अपनी जान का खतरा बना हुआ है. उनमें सांप का खौफ बरकरार है. 


ग्रामीणों का कहना है कि गांव में एक के बाद एक मौतें हो रही हैं. लेकिन वन विभाग की टीम उनके साथ मजाक कर रही है. अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई वन विभाग की टीम द्वारा नहीं की गई है. बीते दिन भी एक सांप को पकड़कर खाना पूर्ति कर ली गई थी. गांव में सांप के खौफ से लोग पलायन कर रहे हैं और अपनी-अपनी रिश्तेदारियों में जा रहे हैं.


(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP News: करवा चौथ पर मायावती की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाया, सोशल मीडिया पर किया वायरल