(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Snake Venom Case: सांप तस्करी केस में राहुल ने उगले कई राज, ऑनलाइन होती थी वेनम की डील, क्या एल्विश से होगा आमना-सामना?
Noida Police: नोएडा में सांप तस्करी और रेव पार्टी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल को रिमांड पर लिया. पूछताछ में राहुल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
Snake Venom Case: नोएडा (Noida) में सांप तस्करी (Snake Venom Case) और रेव पार्टी मामले (Rave Party Case) में पुलिस ने पांच आरोपियों में से राहुल यादव को दोबारा रिमांड पर लिया है. राहुल यादव की रिमांड गुरुवार दोपहर 12 बजे से शुरू हुई थी. 24 घंटे की इस रिमांड में राहुल से एल्विश यादव और फजलपुरिया समेत लोकेशन आदि अन्य विषयों पर भी पूछताछ हुई.
पूछताछ में किये अहम खुलासे
रिमांड में पुलिस ने राहुल से उसकी डायरी में मिले फोन नंबर, लोकेशन और मीडिएटर के बारे में जानकारी ली. पुलिस जानना चाहती है कि राहुल कभी उन मीडिएटर से मिला है कि नहीं जिनके एक फोन पर पार्टी में सांप और वेनम लेकर जाता था. इस बीच कुछ ऐसी सोशल नेटवर्किंग ऐप की जानकारी मिली जिनके जरिए डील होती थी.
इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं. जिन ऐप के जरिए राहुल मीडिएटर और अन्य लोगों से बातचीत करता था वो ऐप गूगल प्ले स्टोर और अन्य नेटवर्किंग प्लेटफार्म पर आसानी से नहीं मिलते. इसमें डेटा लीक होने का खतरा नहीं होता और इस पर ट्रैफिक कम होता है.
ऑनलाइन होता था पूरा खेल
वहीं एल्विश ने आज एक पोस्ट जारी किया. इसमें वो अपने अधूरे शूट के लिए वापस मुंबई पहुंच गए हैं. जाहिर है कि अब एल्विश और राहुल को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की संभावना कम रह गई है. इस पूरे मामले में जो अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, वो ये है कि ये पूरा खेल ऑनलाइन होता था.
पार्टी आर्गनाइज करना, उसमें सांपों को लाना, मीडिएटर से बातचीत और पैसों की डील सभी कुछ ऑनलाइन होता था. यदि किसी ने मिलने के लिए बुलाया भी तो बहुत ज्यादा भरोसा होने के बाद ही राहुल मिलने जाता था. यही वजह थी कि पीएफए ने अपने स्टिंग की शुरुआत तीन से चार महीने पहले की. इसके बाद लगातार वो उससे व्हाट्सएप कॉल पर बात करते रहे. बहुत ज्यादा भरोसा होने के बाद ही राहुल मिलने को तैयार हुआ.
आरोपी कहा- ग्राहकों से नहीं हुई मुलाकात
पूछताछ में उसने बताया कि वो मीडिएटर को सिर्फ फोनिक जानता है, उनसे मिला नहीं. फोन पर आर्डर और पेमेंट आता था. इसके बाद बताई गई लोकेशन पर पहुंचकर पार्टी ज्वाइन करता था. पुलिस उससे उन फार्म हाउसों की लिस्ट और तारीख ले रही है, जिसमें वो पार्टी करने गया.
ये भी पढ़ें: UP News: सेल्फी लेने के चक्कर में पुल से गिरकर युवक की मौत, भाई ने रोका था पर नहीं माना, दो साल पहले हुई थी शादी