Elvish Yadav Case: रेव पार्टी में कथित तौर पर सांप का जहर इस्तेमाल करने के मामले में नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने केस के मुख्य आरोपी राहुल की रिमांड के लिए कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई थी. कोर्ट ने एप्लीकेशन पर सुनवाई करते हुए गुरुवार को नोएडा पुलिस को मुख्य आरोपी राहुल की 24 घंटे की रिमांड दी है. 


डायरी से खुले कई राज
नोएडा पुलिस को मुख्य आरोपी राहुल के घर से एक लाल डायरी बरामद हुई थी. डायरी में एल्विश यादव की नोएडा के फिल्म सिटी और छतरपुर के फार्म हाउस पार्टी का भी जिक्र है. एल्विश और सिंगर फाजिलपुरिया के बिचौलिये का भी पूरा ब्योरा है. डायरी में बॉलीवुड, यूट्यूबर के लिए रेव पार्टी में पहुंचाए गए सांप, वेनम, सपेरे, ट्रेनर का जिक्र है जिसके हर पेज पर पार्टी का दिन, आयोजक का नाम, लोकेशन, समय और पेमेंट का हिसाब-किताब लिखा है. मोबाइल नंबर तक मेंशन है.


राहुल ने किए कई खुलासे 
रेव पार्टी मामले के मुख्य आरोपी राहुल ने पूछताछ में ये कबूला था कि वो एल्विश यादव को जानता है और एल्विश के कहने पर पहले भी सांपों को नोएडा के स्टूडियो में लेकर आया है. अब इस बयान के तर्ज पर एल्विश यादव से पुलिस पूछताछ कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस अब एल्विश से जो सवाल-जवाब करेगी उसमें राहुल ने रिमांड के दौरान जो भी बयान दिए हैं उन्हीं बयानों के आधार पर करेगी.


एल्विश पर प्रतिबंधित जहर सप्लाई का आरोप
यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांप के प्रतिबंधित जहर की सप्लाई का आरोप है. उनके अलावा मामले में बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया है. कुछ महीने पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद ही दोनों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू किया है.


ये भी पढ़ें:


Atiq Ahmed: अतीक अहमद का आर्थिक साम्राज्य ढहाने में जुटी टास्क फोर्स, बेनामी संपत्ति को लेकर कारोबारी से पूछताछ