देहरादून. उत्तर भारत के कई राज्यों में लोगों को ठंड और कोहरे से काफी राहत मिल गई है, लेकिन पहाड़ों पर अभी भी जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हैं. उत्तराखंड में केदारनाथ धाम में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. शुक्रवार को केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई. धाम मे दो फीट तक बर्फबारी हुई है. चारों ओर यहां बर्फ से ढके पहाड़ ही नजर आ रहे हैं. हालांकि, यहां कुछ साधुओं के अलाव कोई मौजूद नहीं है.


बर्फबारी के बाद धाम में तीन फीट तक बर्फ की मोटी चादर हो गई है. पहले से ही धाम में एक फीट तक पुरानी बर्फ जमी थी. अब दो फीट तक नई बर्फ गिरी है. धाम को जोड़ने वाला 18 किमी गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग भी बर्फ से ढक गया है.


गरुड़चट्टी में भी भारी बर्फबारी


केदारनाथ धाम से दो किमी दूर गरुड़चट्टी में भी भारी बर्फबारी हो रही है. घरों की छत और रास्तें भी पूरी तरह बर्फ से ढक गए हैं. धाम में अभी भी मौसम खराब है. पहाड़ों पर बर्फबारी से जहां सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं वहीं, स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.


ये भी पढ़ें:



यूपी में 10 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6-8 तक के सभी स्कूल, जानें क्या हैं गाइडलाइंस


18 फरवरी से शुरू हो रहा है यूपी विधानसभा का बजट सत्र, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कही बड़ी बात