Nainital Snowfall: उत्तराखंड के नैनीताल में मौसम की पांचवी बर्फ़बारी हुई है, जिससे शहर का नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. दूर-दूर सफेद चादर से ढके घर और पेड़ों ने यहां की वादियों को और भी सुंदर बना दिया है, एक तरफ यहां के मशहूर मॉल रोड को लोगों का हुजूम उमड़ रहा है तो वहीं यहां की झील किनारे बर्फबारी का मजा लेने वाले पर्यटकों की भी कमी नहीं है. नैनीताल में हुई बर्फबारी ने यहां आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी ला दी है.  


बर्फबारी से नैनीताल की खूबसूरती में लगे चार चांद


 नैनीताल में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फ़बारी का आलम जारी है. ये बर्फ़बारी शहर के ऊंचे पहाड़ी इलाकों जैसे स्नो व्यू, अयारपाटा, सात नंबर, राजभवन, चिड़ियाघर, नयना पीक, डार्थी पीक जैसी जगहों पर हुआ है. वहीं सोमवार सुबह से ही मॉल रोड, नयना देवी मंदिर, बड़ा बाजार, कैंडी पार्क, नगर पालिका पार्क, केव गार्डन, सूखाताल, नैनीझील, पंत पार्क, तल्लीताल समेत शहर के अन्य निचले इलाकों में सीजन की पहली बर्फ़बारी हुई, पर्यटक भी इसका जमकर लुत्फ उठाते दिख रहे हैं.


व्यापारियों और पर्यटकों के चेहरों पर खुशी


बर्फबारी से पूरा शहर सफेद चादर से ढक गया है जिससे यहां की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. पेड़-पौधे, छत, सड़कें, मैदान हर जगह दूर-दूर तक बस बर्फ ही दिखाई दे रही हैं. पर्यटकों का कहना है कि वो इस बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंचे हैं. एक पर्यटक ने कहा कि ये मौसम बेहद लाजवाब है और सभी को इसका आनंद लेना चाहिए. वहीं कई लोग अपने इन यादगार पलों को कैमरे में भी कैद करते हुए दिखाई दिए, वहीं दूसरी पर्यटकों के आने से यहां के व्यापारियों की दुकानों पर भी रौनक लौट आई है. 


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले अब पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी ने अखिलेश यादव पर लगाया ये गंभीर आरोप


रामपुर में नवाबों की रियासत बनाम आजम खान की सियासत का घमासान, क्या सपा का किला टूटेगा?