Mussoorie Snowfall: पहाड़ों की रानी मसूरी में ताजा बर्फबारी से यहां के लोगों को चेहरे खिल उठे हैं. लोग जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं. कल शाम से बदले मौसम के बाद मसूरी, धनोल्टी, बुरांसखंडा, परिटिब्बा, सुरकंडा देवी जैसी जगहों पर जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे लोग काफी खुश है. लोगों की माने तो मसूरी शहर में पिछले दिनों ना के बराबर बर्फबारी हुई है. ऐसे में ताजा बर्फबारी ने एक बार फिर यहां के व्यापारियों और लोगों की उम्मीद जगा दी हैं. मसूरी में भी जमकर बर्फबारी होने से यहां और भी ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है.


प्रशासन ने भी कसी कमर


जाहिर है ज्यादा पर्यटक आएंगे तो यहां के लोगों का व्यवसाय और रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी. दूसरी तरफ बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ गई है. जिससे बचने के लिए लोग आलाव और गर्म कपडों का सहारा ले रहे हैं. मजदूरों का हाल बेहाल है जिसे देखते हुए मसूरी में स्थानीय प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जिससे गरीब और मजदूरों को ठंड से राहत मिल सके. मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट है वही पुलिस द्वारा यातायात को व्यवस्थित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. 


अगले दो दिन तक बर्फबारी की संभावना


पुलिस ने बताया कि अगर धनोल्टी में ज्यादा बर्फबारी होती है तो वहां पर बेवजह लोगों को नहीं जाने दिया जाएगा जिन लोगों की होटल में बुकिंग है या वहां के स्थानीय लोगों को जाने की अनुमति होगी. मसूरी में भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है. 

 

ये भी पढें-