उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ, जिसके बाद राज्य में ठंड बढ़ गई. हालांकि, अगले पांच दिनों अब प्रदेश में मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है.
![उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड snowfall in uttarakhand increased cold ann उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/16211853/snowfall.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों की बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. चारों धाम में जमकर हिमपात हुआ है जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा था की 15 और 16 नवम्बर को प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के आसार बन रहे हैं जो सच साबित हुआ है. हालांकि, अगले पांच दिनों तक अब प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है.
साफ रहेगा मौसम मौसम विभाग का ये भी कहना है की रात के समय में पारा तेजी के साथ लुढ़केगा और सुबह शाम ठंड में इजाफा होगा. 16 नवम्बर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी बनी रहेगी. इसके साथ ही कल से मौसम अगले पांच दिनों तक साफ रहेगा.
ठंड में होगा इजाफा मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया की अगले पांच दिन प्रदेश में दिन के वक्त अच्छी धूप खिली रहेगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान में अब लगातार गिरावट आएगी. मौसम विभाग के निदेशक ने कहा कि प्रदेश में अब सुबह और शाम के वक्त ठंड और बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें:
मेरठ: बारिश से मिली प्रदूषण में राहत, AQI 68 के स्तर पर, खिली धूप निकलने से लोगों के चेहरे पर खुशी
उत्तराखंड: केदारनाथ में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बर्फबारी में फंसे सीएम योगी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)