रुद्रप्रयाग. उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रचंड ठंड हो रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ धाम भी बर्फ की मोटी चादर से ढक गया है. धाम में चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम को जोड़ने वाले सभी पैदल मार्ग भी बंद हो गए हैं. कहीं-कहीं पर तीन फीट तक बर्फबारी हुई है. र्फबारी के बाद धाम की सुंदरता ओर अधिक बढ़ गई है.


भले ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद हों, लेकिन कुछ साधु बर्फबारी के बीच भी बाबा केदार की साधना करने में लगे हुए हैं. बता दें कि यहां नवंबर महीने से ही बर्फबारी हो रही है.


शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य रुका
बर्फबारी के कारण धाम में होने वाले सभी पुनर्निर्माण कार्य भी बंद हैं. बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य रुक गया है. माना जा रहा है कि यदि फरवरी में बर्फबारी कम होती है तो निर्माण कार्य को शुरू किया जायेगा. जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि केदारनाथ धाम में शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य बर्फबारी के कारण रुका पड़ा है. वुड स्टोन कंपनी इस काम को तेजी से कर रही थी, लेकिन बर्फबारी के कारण इसका काम रुक गया है.


केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य में जुटी वुड स्टोन कंपनी के प्रबंधक मनोज सेमवाल ने कहा कि दिसंबर के पहले हफ्ते में मजदूर और कर्मचारी केदारनाथ से लौट आए थे. यदि जनवरी के आखिर तक बर्फ कम हो जाती है तो फरवरी से सीमेंट को छोड़कर अन्य कार्य किये जायेंगे.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सोमवार को मिले सिर्फ 156 नए मामले


गोरखपुर में यूपी का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराएंगे CM योगी, 15 KM दूर से दिखाई देगा