कानपुर. यूपी के कानपुर जिले में कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ग्रीन पार्क में मेगा वैक्सीनेशन सेंटर लगाया गया था. इसमें 1400 लोगों को 7 सेशन में वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन बिना स्लॉट बुक कराए ही कई लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच गए. एक साथ कई लोगों के पहुंचने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई. वहां मौजूद पुलिस भी मूकदर्शक बनकर देखती रही.


कई लोग यहां ऐसे भी थे जिनका कहना था कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि ग्रीन पार्क में लगने वाले मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में आधार कार्ड दिखाकर बिना स्लॉट बुक कराए उनको वैक्सीन लगा दी जाएगी. जब वह वैक्सीन लगवाने ग्रीन पार्क पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यह बिना स्लॉट बुक किए 18 से 44 साल के बीच के लोगों को टीकाकरण नहीं किया जाएगा.


मूकदर्शक बनी रही पुलिस
मेगा वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई. पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बना खड़ा रहा. पहले पूछताछ के नाम पर और फिर वैक्सीन लगवाने के नाम पर लोग एक दूसरे से सटे खड़े रहे.


ये भी पढ़ें:


प्रियंका गांधी का आरोप- कोरोना वैक्सीन को पीएम मोदी के प्रचार का साधन बनाया गया, आज देश 'दान पर निर्भर'


यूपी में सियासत हुई तेज, गंगा किनारे कब्रों से चादर हटाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद विपक्ष हमलावर