काशीपुर, विकास गुप्ता। काशीपुर में नौनिहालों के टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दीं। जिसे देखकर यही लगता है कि काशीपुर का लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय कोरोना महामारी से कोई सबक नहीं ले रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों की यहां धज्जियां उड़ रही हैं। बुधवार को यहां जो दृश्य देखने को मिला, उससे लगा कि जिस स्वास्थ्य विभाग के कंधों पर कोरोना से लड़ने की असली जिम्मेदारी है, वहीं विभाग काशीपुर में असफल नजर आ रहा है।



काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय के प्रसूति केंद्र में टीकाकरण के लिए बड़ी भीड़ इकट्ठा हुई। ये भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को तार तार कर रही थी, लेकिन वहां पर उन्हें नियंत्रित करने के लिए कोई मौजूद नहीं था।


एबीपी गंगा की टीम जब इस अपने कैमरे में कैद करने लगा, तो वहां बैठा एक गार्ड एकाएक उठ खड़ा हुआ और महिलाओं  को दूर-दूर खड़े करने की कोशिश में लग गया। राजकीय चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉक्टर पीके सिन्हा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया कि वहां पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगी है। साथ ही, जनता को भी जागरूक होना चाहिए।


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर फैली सीएम के निधन की झूठी अफवाह...पुलिस ने दर्ज किया मामला