Farmers Protest: मेधा पाटकर को उत्तर प्रदेश की सीमा में जाने से रोका, मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
दिल्ली में हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रही सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को पुलिस प्रशासन ने यूपी सीमा में दाखिल होने से रोक लिया. नाराज होकर पाटकर के समर्थकों ने आगरा-मुंबई हाईवे को जाम कर दिया.

धौलपुर/आगरा: केन्द्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग लेने जा रहीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को गुरुवार को तड़के उत्तर प्रदेश की सीमा में जाने से रोक दिया गया. पाटकर व उनके समर्थक मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गए जिससे आवागमन बंद हो गया.
धौलपुर जिला कलेक्टर आर के जायसवाल ने एजेंसी को बताया कि महाराष्ट्र से दिल्ली जा रहीं सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर अपने 400 समर्थकों के साथ अभी भी राजस्थान की सीमा पर बरैठा चौकी के पास आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठी हैं और राजमार्ग पर यातायात बंद है. उन्हें उत्तर प्रदेश में जाने की स्वीकृति नहीं दी गई है.
वाहनों की लंबी कतार
इससे पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों द्वारा धरना और प्रदर्शन किए जाने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. देर शाम तक धौलपुर के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर डेरा डाले हुए थे तथा पाटकर से बातचीत चल रही थी. दिल्ली में किसानों के प्रस्तावित प्रदर्शन में भाग लेने के लिए पाटकर बुधवार रात अपने समर्थकों के साथ निजी वाहनों से मध्य प्रदेश की सीमा चंबल से धौलपुर होकर गुजरीं.
वहीं, आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने कहा कि पाटकर को सुरक्षा की दृष्टि से रोका गया.
गुरुवार तड़के जैसे ही पाटकर का काफिला उत्तर प्रदेश सीमा बरैठा पंहुचा तो आगरा के जिला प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. सीमा पर रोके जाने से मेधा पाटकर के समर्थक नाराज होकर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गए जिससे वहां जाम लग गया.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
