नोएडा: पूरे देश मे कोरोना कहर बरपा रहा है. अस्पतालों में बेड की संख्या लगातार कम होती जा रही है. साथ ही ऑक्सीजन की कमी के कारण कई अपनी जान गवां बैठे हैं. ऐसे में ग्रेटर नोएडा के गौर सौंदर्यम हाउसिंग सोसाइटी के रहने वाले लोगों ने पहल की और सुसायटी में टास्क फोर्स बना के लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करना शुरू कर दिया है. सुसाइटी वासियों ने बताया कि यहां के बैंकेट हॉल में आइसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा. इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और अन्य मेडिकल समान सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टरों के निगरानी में खरीदा गया है, जल्द ही आइसोलेशन तैयार हो जायेगा.


आइसोलेशन सेंटर में होंगी ट्रेंड नर्सेज


शहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुये सुसाइटी के टास्क फोर्स ने सुसाइटी के डॉक्टरों की सलाह पर 20 से ज्यादा सिलेंडर और 12 बेड का इंतज़ाम कर लिया गया है, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके. फिलहाल टास्क फोर्स जिला प्रशासन की मंजूरी की इंतज़ार कर रहा है, जैसे ही प्रशासन मंजूरी देगा आइसोलेशन सेंटर को शुरू कर दिया जाएगा. सभी मेडिकल समान खरीदने के लिए सुसाइटी वासियों से चंदा वसूला गया है. आइसोलेशन शुरू हो जाने से यहां रह रहे 1500 परिवारों को राहत मिलेगी. आइसोलेशन में ट्रेंड नर्सेज और सुसाइटी के एक्सपर्ट डॉक्टर निगरानी करेंगे.


ये भी पढ़ें.


UP Corona Update: यूपी में बीते 24 घंटों में 187 मरीजों की मौत, 33,214 नए मामले आए सामने