नोएडा, एबीपी गंगा। सॉफ्टवेयर कंपनी की आड़ में चल रहे ई-सिगरेट बेचने के अवैध धंधे का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सेक्टर-65 स्थित कंपनी में जब छापेमारी की गई तो पता चला कि जिस कंपनी को आईटी सॉफ्टवेयर के लिए खोला गया था, दरअसल उस कंपनी में अवैध रूप से ई-सिगरेट बेची जा रही थी। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ई-सिगरेट का कारोबार हो रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में जो पुलिस टीम ने कंपनी में छापेमारी की तो यहां पर भारी मात्रा में ई-सिगरेट बरामद हुई। मौके से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं कंपनी को सील कर दिया गया है।


नोएडा के सेक्टर-65 के C-102 में ब्रेन पल्स टेक्नोलॉजी नाम से सॉफ्टवेयर कंपनी चलाई जा रही थी, लेकिन अधिकारियों को सूचना मिली कि इस कंपनी में सॉफ्टवेयर की आड़ में अवैध रूप से ई-सिगरेट बेची जा रही थी। इस सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा टोबैको कंट्रोल डिपार्टमेंट एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से उक्त परिसर में छापेमारी की गई तो पता चला कि कंपनी के ग्राउंड फ्लोर पर ब्रेन पल्स टेक्नोलॉजी के नाम से सॉफ्टवेयर कंपनी का संचालन हो रहा है। छापेमारी से पता चला की कंपनी में लवलाइट.इन पोर्टल के माध्यम से  अवैध रूप से ऑनलाइन ई-सिगरेट की बिक्री की जा रही है। छापेमारी के दौरान 18 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। कंपनी कैंपस में भारी मात्रा में ई-सिगरेट व नशा संबंधित अन्य पदार्थ बरामद किए गए हैं।



सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर अवैध कंपनियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ये कार्रवाई  की गई है। सूचना मिली थी कि नोएडा सेक्टर-65 में एक जगह ऑनलाइन सिगरेट बेची जा रही है जिसके बाद इसकी जानकारी इकठ्ठा की गई तो पता चला की ये लोग ऑन लाइन सिगरेट का आर्डर लेते हैं और खुद ही मेनुफेक्चरिंग करके बेचते हैं।