रुद्रपुर में एसओजी टीम ने बरामद किए 15 लाख की कीमत के 111 मोबाइल फोन, जारी रहेगा अभियान
उत्तराखंड में एसओजी की टीम ने चोरी हुए 111 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनकी कीमत 15 लाख तक आंकी जा रही है. एसओजी की टीम ने रिकवर किए गए मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटा दिया है.
रुद्रपुर: उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उत्तराखंड पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चोरी हुए तकरीबन 111 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपना भी शुरू कर दिया है. रिकवर किए गए मोबाइलों की कीमत 15 लाख तक बताई जा रही है.
पुलिस ने बरामद किए 111 मोबाइल
उत्तराखंड पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए रुद्रपुर जिले में चोरी हुए तकरीबन 111 मोबाइल फोन्स को बरामद कर लिया है. अपराधियों में पुलिस का खौफ बना है वहीं आम लोगों में पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास भी बढ़ा है. उत्तराखंड पुलिस ने तकरीबन 15 लाख की कीमत के 111 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
15 लाख तक आंकी गई कीमत
उधम सिंह नगर जिले में एसओजी की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से 111 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. एसओजी की टीम की ओर से 15 लाख तक कीमत के 111 मोबाइल फोन को रिकवर करते हुए गुरुवार को उन्हें लौटाया गया है. एसएसपी ने 17 लोगों को उनके मोबाइल वापस दिए हैं.
आगे भी जारी रहेगा पुलिस का अभियान
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि रिकवर किये गए मोबाइल हल्द्वानी, उधम सिंह नगर, बहेड़ी, रामपुर, देहरादून के रहने वाले लोगों के हैं. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों के मोबाइल एसओजी दफ्तर से या फिर उन्हें उनके थानों से प्राप्त कर सकते हैं. एसएसपी ने बताया कि एसओजी की टीम ने गुम हुए 111 मोबाइलों को रिकवर किया है. जिनकी कीमत 15 लाख रुपये है. आगे भी अभियान जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ेंः असम भाजपा ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, जानें- वजह