प्रयागराज: राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए संगम से इकट्ठा की गई मिट्टी और जल
भूमि पूजन में तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम की मिट्टी और जल का भी इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संगम के जल और मिट्टी को इकट्ठा किया.
प्रयागराज, मो. मोईन। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन होना है. भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. भूमि पूजन में तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम की मिट्टी और जल का भी इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संगम के जल और मिट्टी को इकट्ठा किया.
दलित आदिवासी से भरवाया गया जल 5 लीटर जल को तांबे के घड़े और मिट्टी को लाल चुनरी में रखा गया. बतादें कि वीएचपी कार्यकर्ताओं और साधु संतों ने संगम के जल और मिट्टी को एकत्र करने का काम सफाई करने वाले दलित समुदाय के आदिवासी युवक संजू की अगुवाई में किया. हालांकि यह कार्यक्रम सैकड़ों संत महात्माओं और राम भक्तों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना और पूरे विधि विधान के साथ होना था, लेकिन आज सुबह से लगातार हो रही बारिश ने आयोजन को सिर्फ औपचारिकताओं तक सीमित कर दिया. हालांकि वहां मौजूद लोग इसे बारिश का विघ्न मानने के बजाय इंद्रदेव की कृपा मान रहे थे.
अशोक सिंघल के घर ले जाया गया जल और मिट्टी संगम पर इकट्ठा किये गए जल और मिट्टी को सीधे वीएचपी के पूर्व मुखिया अशोक सिंघल के आवास ले जाया गया. जल और मिट्टी को यहां राम भक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है. इसके अलावा वीएचपी कार्यालय केसर भवन में भी मिट्टी और जल को रखा जाएगा. 30 जुलाई की सुबह वीएचपी के काशी प्रांत के पदाधिकारी जल व मिट्टी को अयोध्या ले जाएंगे और वहां ट्रस्ट के सदस्य चम्पत राय को सौंपेंगे. वीएचपी पदाधिकारियों ने इसे अपने संगठन और प्रयाग के लिए गौरव का मौका बताया है.
ये भी पढ़ें: