भारत में आज आंशिक सूर्यग्रहण (Solar Eclipse 2022) होगा. इस वजह से आज होने वाली गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) नहीं होगी. गोवर्धन पूजा अब 26 अक्तूबर को की जाएगी. भैया दूज भी बुधवार को ही मनाया जाएगा. सूर्यग्रहण की वजह से मथुरा के बांके बिहारी मंदिर समेत कई प्रमुख मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. यह सूर्यग्रहण इस साल का अंतिम सूर्यग्रहण है. भारत में यह शाम चार बजकर 22 मिनट से शुरू होगा. इसका समापन सूर्यास्त के समय छह बजकर 32 मिनट पर होगा.


भारत में सूर्यग्रहण
भारत में सूर्यग्रहण शाम 4 बजे से देखा जाएगा. इसलिए इस बार इसका सूतक काल 25 तारीख को तड़के ही शुरु हो जाएगा, जिस वजह से इस दिन कोई पूजा पाठ आदि नहीं किया जाएगा. मंदिरों के द्वार बंद हो जाएंगे. देश के कई हिस्सों सूर्य ग्रहण देखा जाएगा. दिल्ली, बंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी और मथुरा में आंशिक सूर्य ग्रहण नजर आएगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समानुसार दोपहर बाद 2 बजकर 29 मिनट पर लगेगा. भारत में यह शाम चार बजकर 22 मिनट से शुरू होगा. इसका समापन सूर्यास्त के समय छह बजकर 32 मिनट पर होगा.


सूर्य ग्रहण पर तमाम मंदिर बंद रहेंगे. इस वजह से इस बार दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाने वाला अन्नकूट महोत्सव मंगलवार को नहीं मनाया जाएगा.इस सूर्य ग्रहण की छाया ब्रज के मंदिरों पर भी पड़ेगी. सूर्य ग्रहण और उससे पहले लगने वाले सूतक काल में मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान, बांके बिहारी, रंगनाथ मंदिर के पट जहां बंद रहेंगे. 


क्यों होती है गोवर्धन पूजा
ऐसी मान्यता है कि भगवान इंद्र ने बृजवासियों से नाराज होकर मूसलाधार बारिश कर दी थी. इससे परेशान गांव वाले कान्हा के पास मदद मांगने के लिए गए थे. उस समय भगवान श्रीकृष्ण ने छोटी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत उठाकर बृजवासियों को बचाया था.पर्वत के नीचे भगवान श्रीकृष्ण ने सभी को सुरक्षा दी थी. तभी से भगवान श्रीकृष्ण को गोवर्धन के रूप में पूजा जाता है.


ये भी पढ़ें


Diwali 2022: प्रदेशवासियों से सीएम योगी की अपील, 'उल्लास से न रहे कोई वंचित, हर घर दीप जले, हर घर पहुंचे मिठाई'