अयोध्या: अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का खाका तैयार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने मस्जिद का डिजायन तैयार करा लिया है. मस्जिद दो मीनारों वाली अंडाकार आकार में होगी. इसके अलावा दो हजार लोग परिसर में एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे. आपको बता दें कि, जामिया मिलिया इस्लामिया में आर्किटेक्टर विभाग के अधयक्ष प्रोफेसर एसएम अख्तर को डिजायन बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी.
सौर ऊर्जा से रोशन होगी मस्जिद
मस्जिद में रोशनी की व्यवस्था सौर ऊर्जा के माध्यम से होगी, यही नहीं, जल संरक्षण की भी व्यवस्था होगी. मस्जिद तकरीबन 15 हजार वर्ग फीट में तैयार की जाएगी. मस्जिद की मीनारें सीधी न होकर हल्की गोलाकार होंगी. सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई इस जमीन पर मस्जिद के साथ अस्पताल, इंडो इस्लामिक रिसर्च सेंटर और कम्युनिटी किचन भी बनाया जाएगा.
बनाया गया था ट्रस्ट
गौरतलब है कि, सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद बनाने के लिए दी गई पांच एकड़ जमीन में एक मस्जिद, सांस्कृतिक एवं अनुसंधान केंद्र, सामुदायिक रसोई, एक अस्पताल और एक पुस्तकालय सहित जन उपयोगी केंद्र के निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम से एक न्यास बनाने की घोषणा 29 जुलाई को की थी.
आपको बता दें कि, पिछले साल नौ नवंबर को हिंदुओं के पक्ष में राम जन्मभूमि के फैसले के बाद अदालत ने अयोध्या में ही एक मस्जिद के लिए भी पांच एकड़ जमीन देने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें.