Coronavirus: कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश, भारत में एक साथ जगमगाए करोड़ों दीये
भारत में 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे अद्भुत नजारा देखने को मिला। ऐसा लगा जैसी दीपावाली आ गई है, घरों की लाइटें बंद हो गईं और दीये जगमगा रहे थे। कहीं मोबाइल फोन की फ्लैश लाइटें रोशन हुईं तो कहीं-कहीं पटाखे भी फोड़े गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाएं ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ देश की एकजुटता का प्रदर्शन किया जा सके। पीएम मोदी की इस अपील का असर भी देखने को मिला और देश के लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ दीये जलाए। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकार अनुपम खेर और तापसी पन्नू ने भी दीये जलाए। यही नहीं ट्विटर पर #9बजे9मिनट हैशटैग ट्रेंड कर रहा था।
भारत में 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे अद्भुत नजारा देखने को मिला। ऐसा लगा जैसी दीपावाली आ गई है, घरों की लाइटें बंद हो गईं और दीये जगमगा रहे थे। कहीं मोबाइल फोन की फ्लैश लाइटें रोशन हुईं तो कहीं-कहीं पटाखे भी फोड़े गए। कहीं शंख, घंटे-घड़ियाल बजे तो वहीं कुछ लोगों ने हवन भी किया।
यह कोई त्योहार नहीं, बल्कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारतीयों की एकजुटता और सामूहिकता का अनोखा उद्गार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ इस अंदाज में एकजुटता का इजहार किया। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अनपे घरों में कैद जरूर हैं लेकिन मनोबल नहीं टूटा है।
Skyline in Mumbai before (pic 1) & after (pic 2) the residents turned off the lights of their houses. PM Modi had appealed to India to switch off all lights of houses today at 9 PM for 9 minutes, & just light a candle, 'diya', or flashlight, to mark India's fight against #COVID19 pic.twitter.com/KVmQt1Ngqj
— ANI (@ANI) April 5, 2020
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 12 दिन पहले ही लॉकडाउन का ऐलान किया था, जिसके बाद से कोरोना वायरस से जंग की खातिर पूरे भारत के लोग घरों में बंद हैं. 22 मार्च को पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जिस दौरान शाम को पांच बजे लोगों से ताली और थाली बजाने के लिए कहा था।