आगरा, एबीपी गंगा। आगरा की थाना छत्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हासिल हुई। पुलिस भर्ती परीक्षा में मोटी रकम लेकर भर्ती कराने का ठेका लेने वाले 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आगरा में आरक्षी नागरिक और आरक्षी पीएसी की सीधी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसी को लेकर पुलिस फर्जी अभ्यर्थियों पर नजर बनाए हुए थी। जिसमे आज उसे बड़ी सफलता हाथ लगी पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग वाटर वर्क्स चौराहे पर बनी आस्था सिटी के बाहर पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पेपर सॉल्व करने के एवज में लेन देन की बात कर रहे हैं। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर 6 लोगों को पकड़ लिया।
पकड़े गये लोगों के पास से 80 हजार रुपये और मोबाइल कार बरामद की है। पकड़े गए गैंग के सदस्य रंजीत ने पूछताछ में बताया कि वो रजनेश और सुरेश के लिए काम करता है। रंजीत अपने साथी आशीष के साथ मिलकर विभिन्न परीक्षाओं में मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाकर पास कराने का ठेका लेते है। पूछताछ में ये भी बताया कि वे अब तक 30 से 40 अभ्यर्थियों को भर्ती कराने का ठेका ले चुके है। इस गैंग का सक्रिय सदस्य नितिन है जो विभन्न कोचिंग सेंटरों में तैयारी कर रहे अभियर्थियों को मोटी रकम का प्रभोलन देकर असली अभ्यर्थियों की जगह पर बैठने को तैयार करता है। यह गैंग अभ्यर्थियों की हुलिया के अनुरूप ही सॉल्वर तलाश कर प्रवेश पत्र पर असली अभ्यर्थी एवं सॉल्वर के फोटो को फ़ोटो शॉप एप के जरिये मिक्स कर फ़ोटो तैयार करते थे। उसे प्रवेश पत्र पर लगाकर परीक्षा दिलाते थे।
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गैंग के लोग सॉल्वर को 2 से ढाई लाख रूपये देते थे। अगर इसके बाद भी अगर अभ्यर्थी फेल होता तो उसे अगली परीक्षा में पास कराने की गारंटी देते थे। ये लोग परीक्षार्थी से 5 से 6 लाख रुपये वसूलते थे। पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया कि अब तक कई परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे चुके हैं। पुलिस के द्वारा बताया गया कि जिन अभ्यर्थियों ने इन लोगों से परीक्षा दिलाई है उन लोगों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।