(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हमीरपुर: यमुना नदी में कई लाशों के मिलने से हड़कंप, कोरोना संक्रमण से मौत की आशंका
यूपी के हमीरपुर में यमुना नदी में कई लाशें बहती मिली हैं. यमुना में लाशें मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
हमीरपुर. यूपी में कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही हैं. आलम ये है कि श्मशान घाट और क्रबिस्तान में लोगों को दाह संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, हमीरपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां यमुना नदी में कई शव बहते दिखे हैं. कहा जा रहा है कि लोग शवों का अंतिम संस्कार जल प्रवाह से कर रहे हैं. यमुना नदी में कई शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की हकीकत जानने की कोशिश की. एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद इलाके के पुलिस अधिकारी को वहां भेजा गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी ने देखा कि वहां कानपुर के बाहरी जिले से ट्रैक्टर में लादकर दो शव लाए गए और उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Looking at the condition of the bodies, it seems that their last rites were done through watrer burial. One body was found in charred condition & is lying on the river bank towards Kanpur Dehat. Officers of Kanpur Outer have been informed: ASP Anoop Kumar
— ANI UP (@ANINewsUP) May 7, 2021
उन्होंने आगे बताया कि शवों को देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें जल प्रवाह किया गया है. एक लाश अधजली अवस्था में मिली है. ये लाश कानपुर देहात की तरफ नदी किनारे पड़ी थी. कानपुर बाहरी इलाके के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई है.
ये भी पढ़ें: