हमीरपुर. यूपी में कोरोना संक्रमण के कारण रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही हैं. आलम ये है कि श्मशान घाट और क्रबिस्तान में लोगों को दाह संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, हमीरपुर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां यमुना नदी में कई शव बहते दिखे हैं. कहा जा रहा है कि लोग शवों का अंतिम संस्कार जल प्रवाह से कर रहे हैं. यमुना नदी में कई शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.


मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की हकीकत जानने की कोशिश की. एएसपी अनूप कुमार ने बताया कि मामला सामने आने के बाद इलाके के पुलिस अधिकारी को वहां भेजा गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी ने देखा कि वहां कानपुर के बाहरी जिले से ट्रैक्टर में लादकर दो शव लाए गए और उनका अंतिम संस्कार किया गया.



उन्होंने आगे बताया कि शवों को देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें जल प्रवाह किया गया है. एक लाश अधजली अवस्था में मिली है. ये लाश कानपुर देहात की तरफ नदी किनारे पड़ी थी. कानपुर बाहरी इलाके के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दे दी गई है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं लग पाया कि इन लोगों की मौत किस वजह से हुई है.


ये भी पढ़ें:


Coronavirus In UP: सामने आए 28076 नए केस, 24 घंटे में 372 लोगों की हुई मौत


अखिलेश यादव बोले- कोरोना प्रबंधन में सरकार विफल, सपा कार्यकर्ता करें पीड़ितों की मदद