UP News: सुन्नी उलेमा परिषद के महासचिव हाजी एम सालीस ने कहा है कि कुछ हिंदू ताकतें देश को नफरत की ओर धकेल रही हैं, जो जायज नहीं है. हमारा अज़ान 2-3 मिनट में पूरा हो जाता है, उन्हें भी इससे दिक्कत है. वे अपने 24 घंटे के अखंड पाठ में (शोर) प्रदूषण नहीं देखते हैं.


ये है मामला
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने गुड़ी पाड़वा (हिन्दू नववर्ष) के मौके पर शिवाजी पार्क में आयोजित एक रैली में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा.


ठाकरे ने चेतावनी देने के बाद यह भी कहा था, "मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं. हर धर्म को प्रार्थना करने का अधिकार है, लेकिन मुझे अपने धर्म पर गर्व है. इसलिए इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि आपकी किसी चीज से दूसरों को परेशानी न हो." इसके साथ ही उन्होंने मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य स्थानों की बदलती जनसांख्यिकी पर बात करते हुए आरोप लगाया था कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से बहुत सारे मुस्लिम इन जगहों पर आकर बस गए हैं और अगर पुलिस मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में मदरसों की ठीक से जांच करेगी, तो उन्हें बहुत कुछ पता चलेगा.


यह भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: मेरठ गाजियाबाद एलएलसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन दोनों बड़े दावे


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात