UP Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों का समर्थन करेगा उसके खिलाफ कानून के दायरे में सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि आज बहन बेटियां के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो दुर्योधन, दुशासन जैसी गति को प्राप्त हो जाएगा. सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं ने तालिबान का समर्थन किया है.
संभल के केला देवी में योगी ने 275 करोड़ रूपये की लागत की 62 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद संभल का ऐतिहासिक अतीत रहा है लेकिन दुख की बात है कि यहां पर तालिबान को समर्थन करने वाले लोग भी पैदा हो गए है .
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ तालिबान किस तरह से बर्बरता कर रहा है यह किसी से छुपा नहीं है लेकिन किस बेशर्मी से समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा तालिबान का समर्थन किया जा रहा है . ऐसे में जो भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों का समर्थन करेगा उन्हें कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ 2017 से पहले कोई गौ माता सुरक्षित नहीं थी, लेकिन अब गौ माता को छेड़ने वाला अपने को सुरक्षित नहीं समझता. पहले भैंसा गाड़ी, बैल गाड़ी गायब हो जाती थी, हमने बूचड़ खाने बंद कर दिए, अब सपा कांग्रेस का धंधा बंद हो गया .’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ पहले बहन बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. चिंता रहती थी कि कोई, बहन, बेटियां स्कूल के लिए निकलेंगी, तो कब कोई गुंडा उनकी इज्जत से कहीं खिलवाड़ न कर दे. लेकिन आज बहन बेटियां के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो दुर्योधन,दुशासन जैसी गति को प्राप्त हो जाएगा .’’
उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी हमेशा राष्ट्र के लिए समर्पित रही है, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अवसर मिलने पर भारत विरोधियों को प्रश्रय देने में कोताही नहीं बरतते . उन्होंने कहा कि जब तक मोदी जी का आशीर्वाद है तब तक आप निश्चिंत रहिए भारत के अंदर कोई बाल बांका नहीं कर पाएगा और उत्तर प्रदेश मैं भी कोई दंगा नहीं होगा .
उन्होंने कहा की कोराना काल में विपक्षी दलों के कुछ लोग घरों में बैठ कर मौज मस्ती कर रहे थे और ट्विटर पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे थे लेकिन भाजपा सरकार ने जनता जनार्दन के लिए सेवा कार्य किया .
UP Election 2022: शिवपाल यादव से मिले AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, कहा- वे बड़े नेता हैं