UP Conversion News: वरिष्ठ आईएएस इफ्तखारुद्दीन (Iftekharuddin) पर धर्मांतरण के कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर में राजकीय उन्नयन बस्ती के लोगों ने भी इफ्तखारुद्दीन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. आरोप है कि कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट में कुछ घर इसकी जद में आ रहे थे. उस दौरान कई लोग कमिश्नर इफ्तखारुद्दीन से मिलने उनके घर गए थे. आरोप है कि तब इफ्तखारुद्दीन ने उन लोगों को धर्म परिवर्तन की शर्त पर उनके खेत और आवास को छोड़ देने लालच दिया था. 


इस इलाके की रहने वाली सविता देवी ने बताया कि मेट्रो का जब काम चल रहा था तब हम लोग अपनी फरियाद लेकर इफ्तखारुद्दीन के पास गए थे. हमारी फरियाद नहीं सुनी गई थी. हमसे कहा गया कि अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने को कहा था. हमने साफ मना कर दिया कि हम धर्मांतरण तो नहीं करेंगे. इसके बाद हम को बुरी तरह से बाहर निकाल दिया गया. 


वहीं, दारा सिंह ने बताया कि मेट्रो के लिए जमीन ली जा रही थी. हम सब को हटाया जा रहा था. हमारी खेती को भी लिया जा रहा था. इसी समस्या को लेकर हम कमिश्नर के पास गए थे. लोगों को लालच दिया गया था कि धर्म परिवर्तन कर लो तो उसके बाद में हम जमीन आपकी आपको वापस कर देंगे. दारा सिंह ने कहा कि हम मर जाते, लेकिन धर्म परिवर्तन नहीं करते. हिंदू हैं हिंदू बनकर ही रहेंगे. एक और चश्मदीद उषा ने बताया कि तब पुलिस इफ्तखारुद्दीन के दफ्तर घुसने नहीं दे रही थी. उन्होंने हमें भी धर्म परिवर्तन कराने को कहा था.



ये भी पढ़ें:


UP Conversion News: IAS इफ्तखारुद्दीन के वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल, अब SIT करेगी मामले की जांच


UP Conversion: धर्मांतरण पर IAS अधिकारी का पाठशाला चलाते वीडियो वायरल, BJP विधायक ने ले ली क्लास