एटा. अलीगंज थाना इलाके के नगला जैत में बदमाशों ने प्रधान प्रत्याशी के घर हमला बोल दिया. बदमाशों ने प्रत्याशी के घर पर पथराव किया. उपद्रवी प्रत्याशी के घर की छत पर चढ़ गए और उन्होंने परिवार के कई लोगों को घायल भी कर दिया. पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया कि इस दौरान उपद्रवियों ने प्रधान प्रत्याशी के घर पर कई राउंड फायरिंग भी की.
आरोप है कि चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी ओमबीर को ज्यादा वोट मिलने की आशंका के चलते दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया. कई बदमाशों ने परिवार के लोगों से मारपीट भी की. हमले में कई लोग घायल हो गए. पीड़ित ओमबीर के पक्ष ने लालू, अवनीश, रामवीर, कुलदीप, रामपाल सहित अन्य कई लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. इस दौरान साजन, मीनू और दुर्जन सिंह पथराव में घायल हुए हैं.
क्या बोली पुलिस
एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि गांव मे दो परिवार आमने-सामने रहते हैं. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान मारपीट हो गई. इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें: