लखीमपुर: लखीमपुर खीरी में देर रात अज्ञात लोगों ने एक आश्रम पर फायरिंग की. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक, देर रात कुछ अज्ञात बदमाश आश्रम पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. चार राउंड फायर करने के बाद वे भाग निकले. इससे पहले बदमाशों ने बिजली भी काट दी थी और आश्रम के बाहर कुंडी भी लगा दी. यही नहीं, आश्रम के बाहर कुछ कपड़ों में आग भी लगा दी थी. जानकारी पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई.


बाल-बाल बचे संत असंग साहेब


लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला इलाके के मुस्तफाबाद में कबीर धाम आश्रम पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. उस वक्त संत असंग साहेब भी वहां मौजूद थे, लेकिन वह बाल-बाल इस घटना में बच गए. सुबह जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई, तथ्यों की तलाश में जुट गई.


पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने कहा कि सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है, मामले को शीघ्र ही वर्कआउट किया जाएगा. वहीं, संत असंग साहेब ने बताया कि हम हमेशा कहीं न कहीं सत्संग किया करते हैं तो हमें दूसरे धर्म से खतरा है.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: पटाखों पर बैन का असर दिखा, शहर की आबोहवा में हुआ सुधार, लोगों ने कहा-पर्यावरण को बचाना है