बस्ती में पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा, बिहार जा रही 802 अवैध शराब की बोतलों को किया जब्त
पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख बताई जा रही है. मालूम हो कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों की घेराबंदी की, पुलिस ने शराब तस्करों के वाहनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी लेकर भागने लगे.
Basti News: बस्ती पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बस्ती के रुधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा बाजार में पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों को पकड़ा है, जिनसे शराब की 802 बोतलें जब्त की गई है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 11 लाख बताई जा रही है. मालूम हो कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों की घेराबंदी की, पुलिस ने शराब तस्करों के वाहनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह गाड़ी लेकर भागने लगे. पुलिस ने तस्करों का पीछा किया और रूधौली थाना के विशुनपुरवा में दो लग्जरी गाड़ियों विटारा ब्रेजा और होंडा मोबिलियो को रोका, वाहनों की जब तलाशी शुरू की गई तो, अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ. दोनों गाड़ियों से 66 पेटी में 802 बोतल ब्रांडेड अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. जिनकी कीमत लगभग 11 लाख रुपए बताई जा रही है.
दिल्ली से बिहार शराब ले जाने की फिराक में थे तस्कर
बरामद शराब में ब्लेंडर प्राइड, ओल्ड मोंक, मैक डोवेल ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई हुई, पुलिस ने मनोज शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है ,जो देश की राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर का रहने वाला है. तस्कर इन शराब को बिहार ले जा रहे थे.एक अन्य गाड़ी का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसका नाम दीपक बताया जा रहा जो दिल्ली का रहने वाला है.
मुखबिर की सूचना पर की गई तस्करों की घेराबंदी
एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब तस्करों की घेराबंदी की, लेकिन शराब तस्कर मौके से भागने लगे तीन थानों की फोर्स इनको पकड़ने के लिए लगाई गई, पुलिस ने पीछा करते हुए रूधौली थाना के विशुनपुरवा में इनको धर दबोचा,जबकि एक गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. दूसरे गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कुल 802 बोतल शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ी ब्रेजा जिसकी कीमत 14 लाख और होंडा मोबिलियो जिसकी कीमत 18 लाख को जब्त किया है. पकड़े गए शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है, इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जा रही है इनकी संपत्तियों की जांच करा कर कुर्की की जाएगी.