Haridwar News: हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर प्रशासन तैयार, पुलिसकर्मियों को मिले ये निर्देश
Somvati Amavasya 2022: धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नानको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस मौके पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालु आएंगे जिन्हें देखते हुए आज पुलिस को ब्रीफिंग दी गई.
Haridwar Somvati Amavasya Snan: धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में सोमवती अमावस्या स्नान (Somvati Amavasya) पर्व को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान (Ganga Snan) करने के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) आते हैं. इसको देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है. उत्तराखंड में एक तरफ चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) चल रही है ऐसे में उसके लिए भी अलग से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को आज ब्रीफ किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
सोमवती अमावस्या को लेकर प्रशासन की तैयारी
प्रदेश में चारधाम की यात्रा चल रही है ऐसे में हरिद्वार में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है. सोमवती अमावस्या के दिन लाखों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान करने हरिद्वार आएंगे. इसी को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन और पुलिस भी पूरी मुस्तैद नजर आ रही है. पुलिस द्वारा सभी इंतजाम कर लिए गए हैं. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है इसी को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त बैठक की गई. मेला क्षेत्र में अनुभवी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. हमारा प्रयास है सोमवती अमावस्या का स्नान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार, कहा- 'चूहा बनने की बजाय राष्ट्रवादी बनना बेहतर'
पुलिस प्रशासन ने कसी कमर
एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की गई है पूरे मेला क्षेत्र को 5 सुपर जॉन, 16 ज़ोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है. चारधाम यात्रा की वजह से भी हरिद्वार में ट्रैफिक का दबाव रहता है. ऐसे में जिन लोगों को स्नान करने नहीं आना है उनको दूसरे मार्ग से भेजा जाएगा. सोमवती अमावस्या स्नान को देखते हुए दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है. इनमें 700 पुलिसकर्मी और 6 पीएससी की कंपनी तैनात की गई है. एसएसपी ने कहा कि इस मौके पर 50 लाख से भी ज्यादा यात्रियों की आने की संभावना है.
लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे हरिद्वार
सोमवती अमावस्या के मौके पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरा मुस्तैद नजर आ रहा है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान करने पर किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर भी पूरी तैयारी कर ली है और साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के भी इंतजाम किए हैं. ज्यादा भीड़ बढ़ती है तो रूट डायवर्ट भी किया जाएगा, इसके लिए दूसरी प्लान भी तैयार किया गया है.
ये भी पढ़ें-