मुजफ्फरनगर में ससुराल वालों दामाद को बंधक बनाकर पीटा, जूते की पहना दी माला
UP News: मुजफ्फरनगर छपार थाना क्षेत्र स्थित खुड्डा गांव में पत्नी को लेने आए दामाद को ससुराल वालों ने बंधक बनाकर मारपीट की. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जिसमें सऊदी अरब से लौटा एक युवक मायके गई अपनी पत्नी को लेने जब ससुराल पहुंचा तो ससुराल वालों ने दामाद को जंजीरों से बांधकर जूते की माला पहनकर बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान दामाद की जमकर पिटाई भी की गई. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बामुश्किल पीड़ित दामाद को बंधक मुक्त कराया. दरसअल सहारनपुर जनपद के सोहंचेडा गांव निवासी यासिर अरफ़ात की शादी मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थाना क्षेत्र स्थित खुड्डा गांव में शहजादी नाम की एक युवती से हुई थी.
बताया जा रहा है कि यासिर अरफात सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता है. वह बुधवार सुबह सऊदी से अपने गांव वापस लौटा था. जिसके बाद वह मायके गई अपनी पत्नी शहजादी को लेने ससुराल खुड्डा गांव में पहुँचा था. जहाँ पर दामाद यासीर को उसके ससुराल वालों ने जूते की माला पहनकर जंजीरों से बांधकर बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान पीड़ित दामाद यासिर अरफ़ात की जूते की माला पहने हुए की वीडियो बनाकर ससुराल वालों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी थी.
वीडियो यासिर के परिजनों को मिली तो वह आनन फ़ानन में छपार थाने पहुंचे. जिसके बाद शिकायत पर पुलिस ने खुड्डा गांव में पहुंचकर बामुश्किल यासिर अरफात को बंधन मुक्त कराया. आलाधिकारियों की माने तो यासिर अराफात को बंधक बनाने वाले उसके ससुराल वालों का कहना है कि, उनकी बेटी को उसकी ससुराल में मार पिटाई करते हुए प्रताड़ित किया जाता था. जिसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस अब पीड़ित युवक यासिर अरफात के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत का अपनी आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
पीड़ित के भाई ने बताया पूरा हाल
इस बारे में जहां पीड़ित युवक यासिर अरफात के भाई गुलफाम का कहना है कि, मेरा नाम गुलफाम गाँव स्योनखेड़ा थाना नागल म्हारा भाई सुबह सऊदी से आया था. खुड्डा गाँव मे उसकी शादी हुई थी, अपनी पत्नी को लेने गया था. हमें उसकी एक वीडियो मिली जिसमे जंजीरो, पैरो मे बेल्ट, गले मे जूते का हार पहनाकर उसे पीटा जा रहा था. हमें पता लगा हम परेशान हो गए. परेशान होकर हम छपार थाने पहुंचे पुलिस को हमने सूचना दी.
सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि आज शाम को 8:00 बजे थाना छपार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई के छप्पर में किसी स्थान से एक व्यक्ति को बंधक बनाया गया है. इस सूचना पर तत्काल थाना छपार पुलिस सक्रिय हुई एक घंटे के भीतर ही बंधक बनाए हुए युवक को ग्राम खुड्डा से सकुशल बरामद किया गया. पूछताछ में जानकारी मिली की इस व्यक्ति का नाम यशीर अफ़त है जो की ग्राम श्योनखेड़ा नागल जनपद सहारनपुर का रहने वाला है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसकी शादी ग्राम खुड्डा मे हुई थी और ये आज ही सऊदी अरब से वापस आया था. तथा अपनी पत्नी को ग्राम खुड्डा ससुराल मे लेने आया था. इसकी पत्नी के भाइयों द्वारा यह आरोप लगया गया की बहन के ससुराल वाले मारपीट करते थे. बंधक शुदा व्यक्ति द्वारा इसकी बहन के साथ बलात्कार कराया जाना सम्भवत इसलिए बंधक बना रखा था. बरहाल बंधकसुधा व्यक्ति को कुशलतापूर्वक बरामद करके थाना छपार लाया गया है. पूछताछ किया जा रहा है. पीड़ित के परिजनों से तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिन लोगों द्वारा यह घटना की गई है उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: Watch: 'अब कभी गलती नहीं करेंगे...' बहराइच एनकाउंटर में घायल तालिब की पहली प्रतिक्रिया