पैसों के विवाद में युवक ने ससुर को तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, मौत
रुपये के विवाद को लेकर दामाद ने दूसरी बीवी व साले के साथ मिलकर वृद्ध ससुर को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। लोग वृद्ध को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
बरेली, एबीपी गंगा। रुपये के विवाद को लेकर दामाद ने दूसरी बीवी व साले के साथ मिलकर वृद्ध ससुर को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। सनसनीखेज वारदात के बाद आसपास के लोगों ने दामाद को दबोच लिया और लहूलुहान वृद्ध को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दूसरी बीवी व उसके भाई के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पत्नियों को दो-दो लाख रुपये दिए
कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मेमरान निवासी अब्दुल सईद (65) ने बेटी रेशमा की शादी 15 साल पहले किला हुसैनबाग निवासी जावेद पुत्र इकबाल हुसैन से की थी। शादी के बाद तीन बच्चे हुए। करीब तीन साल पहले जावेद ने किला की रहने वाली बेबी नाम की युवती से दूसरी शादी कर ली और उसे दूसरे घर में रखने लगा। कुछ दिन पहले जावेद ने अपना मकान बेचा और दोनों पत्नियों को दो-दो लाख रुपये दिए।
रेशमा ने भी जड़ दिया थप्पड़
15 दिन पहले जावेद ने मकान खाली किया और पत्नी रेशमा को मायके में पिता के पास रहने भेज दिया। कुछ दिन पहले जावेद 50 हजार रुपये रेशमा से लेकर गया। शुक्रवार सुबह नौ बजे जावेद फिर ससुराल आया और बचे 1.50 लाख रुपये मांगे। रेशमा ने मना किया तो जावेद मारपीट पर उतर आया। रेशमा ने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस पर ससुर अब्दुल सईद ने दामाद को घर से चले जाने को कह दिया। उस समय जावेद चला गया।
बुजुर्ग को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया
आरोप है कि कुछ देर बाद वह दूसरी बीवी बेबी व उसके भाई तहसीन के साथ आ धमका। बुजुर्ग ससुर से छत पर हाथापाई करने लगा। जब रेशमा बचाने पहुंची तो उसे भी सभी ने मिलकर पीटा। फिर बुजुर्ग को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।