सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जमीन के लालच में एक पुत्र ने अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ मिलकर अपने पिता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटना के तीन माह बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमचां भी बरामद कर लिया है.


तीन महीने बाद पुलिस ने अपराधियों के पकड़ा


सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ एस चेन्नपा ने एजेंसी को बताया कि इस वर्ष बीते 22 फरवरी को थाना गागलहेडी में मृतक के एक पुत्र गुलबहार ने तहरीर दी थी कि उसके पिता महमूद की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.


उन्होंने बताया कि तीन महीने बाद पुलिस ने इस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करते हुए मृतक के अन्य पुत्र इनाम, भाई नसीर और भतीजे फैजान को गिरफ्तार कर लिया.


जमीन में नहीं मिल रहा था हिस्सा 


चेन्नपा के मुताबिक, इनाम ने बताया कि घर में उसकी अवहेलना होती थी और उसे जमीन में हिस्सा भी नहीं दिया जा रहा था जिस वजह से उसने अपने चाचा और चाचा के बेटे को अपने साथ मिला लिया और टीवी कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ की तर्ज पर अपने पिता महमूद की गोली मारकर हत्या कर दी. 


जिले में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार


इस बीच जिले के मंडी थाने की पुलिस ने एक कथित मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है. नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना मण्डी पुलिस ने स्मैक तस्कर राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद की है. उन्होंने बताया कि उसके विरुद्ध एनडीपीएस काननू के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे अदालत में पेश किया गया है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: ऑक्सीजन की कमी के कारण उद्योगों पर छाया संकट, सरकार से राहत की उम्मीद