Bareilly News: शराब के लिए पैसा मांग रहे युवक ने किया चाकू से हमला, मां की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
UP News : यह घटना बरेली के किला थाना क्षेत्र की की है. वहां चंदन नगर निवासी सूरज शराब के पैसे के लिए अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था. उसकी 70 साल की मां मंजू देवी इस झगड़े में बीच-बचाव करने आई थी.
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बेटे ने शराब के नशे में मां को मौत के घाट उतार दिया. वहीं उसके हमले में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना किला थाना क्षेत्र के चंदन नगर की है. किला थाना क्षेत्र के चंदन नगर में रहने वाले सूरज ने अपनी 70 साल की मां मंजू देवी को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल सूरज का अपनी पत्नी अनीता से झगड़ा हो रहा था. इस वजह से सूरज की मां पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने आई. सूरज ने बीच-बचाव करने आई अपनी मां को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. सूरज ने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया. इसमें उसकी पत्नी भी घायल हो गई.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया
सूरज की रिश्तेदार कविता ने बताया की उसके बड़े जेठ सूरज कोई कामकाज नहीं करते हैं. हमेशा नशा करते हैं. उनकी पत्नी घरों में कामकाज करके परिवार का गुजारा करती है. आज भी सूरज ने अपनी पत्नी से शराब के लिए रुपये की मांग कर रहा था. इसके लिए वह अपनी पत्नी को पीट रहा था. इस दौरान उसकी सांस बीच-बचाव करने आई तो उसने अपनी मां पर ही चाकुओं से हमला कर दिया. मां की चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य उसे बचाने आए तो उसकी मां लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई.
इंस्पेक्टर ने छिपाया मामला
घटना की सूचना पाकर किला थाना इंस्पेक्टर शीतांशु शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. घटना करीब साढ़े 4 बजे हुई और इंस्पेक्टर पूरी घटना को आला अधिकारियों से छिपाए रहे. मीडिया के जरिए पुलिस अफसरों को जब हत्या की जानकारी हुई तो मौके पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ सिटी सेकेंड अखंड प्रताप सिंह, फॉरेंसिक टीम पहुंची. पुलिस अफसरों ने मौके पर छानबीन की और फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें
UP News: खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने लगाया जाम, इस वजह से नहीं मिल रही थी खाद