बरेली: मेरी मां का कत्ल मेरे पापा, बड़े भाई और भाभी ने किया है. उन्होंने पहले गला दबाया फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. ये कहना है एक बेटे का, ये दिल दहला देने वाली और रिश्तों का कलंकित करने वाली सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के बरेली की है. 


कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया


प्रेमनगर थाना क्षेत्र के असरफ खां छावनी इलाके में बेटे की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को डीएम के आदेश पर कब्र से शव निकाला और शव का पोस्टमार्टम करवाया. दरअसल, 46 साल की मृतक बब्बो के बेटे यूसुफ का आरोप है कि 9 अप्रैल को उसके पापा, भाई और भाभी ने मिलकर उसकी मां की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. यूसुफ का कहना है कि, वो अलग किराए पर कमरा लेकर रहता है. उसके पास घर से फोन आया कि मम्मी ने फांसी लगा ली है, फिर बताया गया कि वो जल गई है जिससे उनकी मौत हो गई है. जिसके बाद आनन फानन में घर वालों ने उसका शव पास के कब्रिस्तान में दफना दिया. 


यूसुफ़ का कहना है कि, फिर धीरे धीरे सारा सच सामने आ गया और एक मां का जला हुआ वायरल वीडियो सामने आया. जिसमे मां का जला हुआ शव है और जीभ बाहर निकली हुई है. जिससे उसका शक यकीन में बदल गया, कि उसकी मां की हत्या की गई है. यूसुफ ने इसकी शिकायत एसएसपी से की जिसके बाद उसका शव कब्र से निकालने के लिए डीएम से परमीशन ली गई और डीएम के आदेश पर शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया.


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


वहीं, इस मामले में एसपी सिटी रविन्द्र कुमार का कहना है कि, सोशल मीडिया पर एक महिला के जले हुए शव का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसके बाद वीडियो की जांच करवाई गई तो पता चला ये शव असरफ खां छावनी मोहल्ले की बब्बो का है, जिसकी 9 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से मौत हो गई थी. जिसके बाद डीएम नीतीश कुमार के आदेश पर शव कब्र से निकलवाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम में महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है इसलिये विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेज दिया गया है. विसरा की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


गौर करने वाली बात ये है कि पोस्टमार्टम में महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, इसलिये विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेज दिया गया है. और विसरा की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है. लेकिन विसरा रिपोर्ट तो आज तक सैकड़ों लोगो की नहीं आ पाई है. जिस वजह से मामला ठंडे बस्ते में पड़े हुए हैं और सच सामने नहीं आ सके है. 


ये भी पढ़ें.


Aligarh: जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन की अवैध शराब फैक्ट्रियों पर छापेमारी की कार्रवाई