मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में रिश्तों का कत्ल हुआ है। यहां एक बेटे ने 10 बीघा जमीन के लिए अपने पिता को ही मौत के घाट उतार दिया। मामला तितावी थाना क्षेत्र के खेड़ी दूधाधारी गांव का है जहां गुड्डू नाम के शख्स ने डंडे से पीट-पीटकर अपने 45 वर्षीय पिता अनिल की जान ले ली। हत्या के बाद गुड्डू अपने पिता के शव को खेतों में फेंककर आ गया। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो उसे गुड्डू पर शक हुआ। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में गुड्डू ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।


मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि हत्या के पीछे जमीन का विवाद था। पुलिस ने बताया कि अनिल ने काम करने के लिए पास में रहने वाले बब्बल को 10 बीघा जमीन दे रखी थी। अनिल और उसके बेटे के बीच कोई बातचीत भी नहीं थी, ऐसे में वो अपने बेटे को पैसे भी नहीं देते थे। किसी दिन गुड्डू और अनिल के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने गुस्से में अपने पिता की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे को भी बरामद कर लिया है।