गोंडा में कारोबारी के छह साल के बेटे का अपहरण, बदमाशों ने फोन कर मांगी चार करोड़ की फिरौती
उत्तर प्रदेश में अपराधी काननू-व्यवस्था और पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. शुक्रवार को गोंडा में एक कारोबारी के बेटे को अगवा कर लिया गया. यही नहीं बदमाशों ने बच्चे को छोड़ने के बदले में फोन करके चार करोड़ की फरौती मांगी है.
गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंज कस्बे में शुक्रवार को एक व्यवसायी के छह वर्षीय पुत्र का अपहरण कर लिया गया. अपहर्ताओं ने फोन पर परिजनों से चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है. घटना के बाद से जिले से बाहर जाने वाले सभी मार्गों को सील करके गहन जांच की जा रही है. जिला पुलिस की सर्विलांस और एसओजी की टीम अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने में जुटी हुई हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चे के पिता हरी गुप्ता की तहरीर पर स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस की कई टीमें छानबीन में लगी हैं. सर्विलांस की मदद से अपहर्ताओं की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि रात तक अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्चे की सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार, कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला गाड़ी बाजार निवासी गुटखा मसाला के व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता के छह वर्षीय पौत्र का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया.
सेनेटाइजर देने के बहाने बुलाया
पुलिस ने बताया कि वे राजेश गुप्ता के छह वर्षीय पौत्र को थोड़ी दूर पर खड़ी गाड़ी से सेनेटाइजर देने के बहाने उसे अपने साथ ले गए और बाद में बच्चे को लेकर गाड़ी से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि थोड़ी देर बाद एक महिला की आवाज में फोन करके चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई.
घटना की सूचना मिलते ही कर्नलगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और परिजनों से जानकारी प्राप्त की. पुलिस की कई टीम नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में जुटी है.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए, जिले में संक्रमण से अबतक 43 मौत
अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था पर कसा तंज, कहा-'अपराधियों ने एनकाउंटर वाली सरकार का कर दिया एनकाउंटर'