बलिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दो दिन पहले यूपी के बलिया में प्राधान पद के उम्मीदवार के बेटे को शराब के नशे में अवैध असलहा के फायर हो जाने से बांह और जांघ में गोली लग गई, जिसके चलते वह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. घटना शनिवार रात नरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की है.
 


दोस्तों के साथ पी शराब


26 तारीख को पंचायत चुनाव के मतदान के ठीक दो दिन पहले प्रधान पद के प्रत्याशी लालजी चौधरी के बेटे आशीष चौधरी द्वारा शराब पीकर अवैध असलहे से छेड़छाड़ करने के दौरान गोली चलने और खुद घायल होने की घटना पुलिस और प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के दावों की पोल खोल कर रख दिया है. जहां एक तरफ आगामी मतदान को लेकर पुलिस के आला अधिकारी खुद पीएसी और सीआरपीएफ के साथ पैदल मार्च कर लोगों को भय मुक्त मतदान करने का विश्वास दिला रहे हैं, वहीं, यूपी के बलिया के नरही थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी का बेटा अपने दोस्तों संग रात में अवैध असलहे लेकर शराब पीकर असलहे से छेड़छाड़ करते समय ट्रिगर दब जाने से घायल होने की घटना सामने आई है. वह भी तब जब घायल आशीष का पिता प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहा है. घायल की माने तो हम चार दोस्त मिलकर शौच के लिए खेत मे गए थे, वहां पर हम लोगों ने शराब पी थी और हमलोग कट्टा लिए थे जिसे चेक करते समय फायर हो गया और मुझे गोली लग गयी जिससे मैं चोटिल हो गया.


असलहे से छेड़छाड़ के दौरान चली गोली


वहीं, इस मामले में पुलिस की माने तो, बीती रात घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से 4 लड़कों को थाने लाया गया. जिसमें से एक लड़के को गोली लगी लगी हुई थी. पूछने पर बताया कि हम लोग शौच करने खेत में गए थे. इन लोगों ने वहां शराब पी और पीने के बाद एक अवैध असलहा कट्टा से छेड़छाड़ के दौरान ट्रिगर दब गई, जिससे गोली चल गई और गोली लड़के के बांह और जांघ में लग गई. घायल युवक का पिता पंचायत चुनाव में प्रधान पद का प्रत्याशी है. इस मामले में जांच कर सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


हरिद्वार में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, अस्पताल निर्माण को लेकर सरकार पर उठाये सवाल