UP News: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचा छोटा बेटा, यूपी सरकार पर लगाया ये आरोप
UP News: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मिलने के लिए उसका छोटा बेटा उमर अंसारी और वकील अनिमेष शुक्ला पहुंचे. जेल प्रशासन ने बेटे को अपने पिता से मिलने दिया गया लेकिन वकील को इजाजत नहीं मिली.
![UP News: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचा छोटा बेटा, यूपी सरकार पर लगाया ये आरोप Son reached to meet Mukhtar Ansari lodged in Banda jail the lawyer did not get permission ANN UP News: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचा छोटा बेटा, यूपी सरकार पर लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/2f201ae60485a7269243d23121fe051c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मंडल कारागार (जेल) बांदा में बंद पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी से मिलने के लिए मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी और मुख्तार का वकील अनिमेष शुक्ला पहुंचे, जहां पर जेल प्रशासन द्वारा मुख्तार के बेटे को तो मुख्तार से मिलने दिया गया है. लेकिन अधिवक्ता के मिलने पर रोक लगा दी गई. इसके बाद मुख्तार के बेटे और वकील ने सरकार पर मुख्तार के साथ द्वेषपूर्ण भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. वहीं, उमर ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि सरकार मुख्तार को चुनाव न लड़ने देने के लिए हर प्रयास कर रही है.
बता दें कि मुख्तार अंसारी से मंडल कारागार बांदा मिलने के लिए आज उसका छोटा बेटा उमर अंसारी और उसका वकील अनिमेष शुक्ला पहुंचे थे. लेकिन जेल प्रशासन ने सिर्फ उमर को ही मुख्तार से मिलने की परमिशन दी थी, मुख्तार के वकील को नहीं. इसके बाद मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता अनिमेष शुक्ला ने बताया कि एंबुलेंस कांड में हाईकोर्ट में अर्जी लगाने के लिए वह मुख्तार अंसारी से मिलने आए थे, जिन्हें जेल प्रबंधन द्वारा उनसे नहीं मिलने दिया गया है. यह बिल्कुल गलत है.
अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कही ये बात
अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि सरकार यह चाह रही है कि मुख्तार चुनाव ना लड़ पाए इसलिए भरसक प्रयास कर रही है. द्वेष पूर्ण भावना से सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते आज हमारे वकील को भी नहीं मिलने दिया गया है. पिछले 16 साल से मुख्तार जेल काट रहे हैं. उनकी तबीयत भी सही नहीं है. वे डायबिटीज के मरीज हैं. आने वाले समय में अब जनता इसका जवाब देगी.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)