इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहनी Malaika Arora की ड्रेस, फोटो हुईं सोशल मीडिया पर वायरल
मलाइका अरोड़ा हमेशा से ही अपने हॉट अंदाज के लिए जानी जाती हैं, फैंस उनके ड्रेसिंग सेंस को काफी फॉलो करते हैं। लेकिन अब बॉलीवुड की रज्जो यानि सोनाक्क्षी सिन्हा ने मलाइका को कॉपी किया है।
![इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहनी Malaika Arora की ड्रेस, फोटो हुईं सोशल मीडिया पर वायरल Sonakshi Sinha Copied Malaika Arora White Dress which star rocked this beautiful white gown better इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहनी Malaika Arora की ड्रेस, फोटो हुईं सोशल मीडिया पर वायरल](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/10/24132008/sonakshi-sinha-copied-malaika-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। वहीं आपको मलाइका का '10th vogue beauty awards 2019' वाला लुक तो याद ही होगा। व्हाइट कलर की मेक्सी ड्रेस में मलाइका बेहद हॉट लग रही थी। मलाइका के उस लुक को किसी के लिए भी भूल पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। vogue awards से मलाइका का वो लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था।
अब हाल ही में मलाइका की जैसी हूबहू ड्रेस बॉलीवुड की रज्जो यानि सोनाक्षी सिन्हा ने भी पहनी है। देखकर तो यही लग रहा है कि, ये ड्रेस मलाइका की ही है। सोनाक्षी की ये तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है जिसमें सोना ने सेम-टू-सेम मलाइका जैसी ड्रेस पहन रखी है। आप भी देखें सोनाक्क्षी की ये तस्वीर
यह भी पढ़ेंः
The Kapil Sharma Show: कार्ड बटने के बाद, 5 दिन पहले किया Salman Khan ने शादी से इंकार, कपिल के शो में हुआ खुलासाअब सोशल मीडिया पर हर कोई बस यही कह रहा है कि सोनाक्षी ने मलाइका की ड्रेस पहनी है और शायद ये अंदाजा सही भी है, क्योंकि दोनों की ड्रेस की डिजाइनर एक ही हैं। आपको बता दे कि सोनाक्क्षी और मलाइका की इस ड्रैस को Kristian Aadnevik ने डिजाइन किया है।
वहीं बात करे सोनाक्क्षी के वर्कफ्रंट की तो जल्दी ही असली सोना यानि सोनाक्क्षी सिन्हा बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ ' Dabangg 3' में एक बार फिर रज्जो बनकर सबका दिल जीतने आ रही हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।
इस बार फिल्म में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन के किरदार में दिखेंगे। वहीं दबंग को प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं। सलमान खान, सुदीप किच्चा, सोनाक्षी सिंहा स्टारर फिल्म ' Dabangg 3' दिसम्बर की 20 तारीख को रिलीज होगी। इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी मांजरेकर भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। दबंग सीरीज की बाकी फिल्मों की ही तरह इस फिल्म में भी सलमान खान आखिर में शर्टलेस होकर एक्शन करते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ेंः
Pooja Bhatt ने बड़ी मुश्किल से छोड़ी थी शराब, खुद बताया सारा हालट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)