Sonbhadra Crime News: सोनभद्र की चोपन थाना पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद और तस्करी करने वाले गैंग के 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक किलो 55 ग्राम हेरोइन, एक बाइक और 10 मोबाइल भी बरामद हुआ है. जब्त हेरोइन की बाजार में कुल कीमत एक करोड़, 5 लाख बताई जा रही है.


गौरतलब है कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस अभियान चला रही है. केवटा के पास मुखबिर की सूचना पर हेरोइन तस्करों को पकड़ लिया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी नगर की देखरेख में टीम गठित की गई थी.


पुलिस ने हेरोइन तस्कर गैंग का किया भंडाफोड़


चोपन पुलिस, एसओजी और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना एक करोड़ पांच लाख की हेरोइन के साथ दस तस्करों को पकड़ लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक शख्स रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. फरार आरोपी नवाब खां उर्फ राशिद निवासी मुगलसराय जनपद चंदौली को पुलिस की टीम तलाश कर रही है. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गैंग थाना क्षेत्र चोपन, राबर्टसगंज में हेरोइन की खरीद बिक्री करता है.


बसपा सांसद अतुल राय को बड़ा झटका, गैंगेस्टर मामले में वाराणसी की अदालत ने खारिज की जमानत याचिका


मामले में 10 गिरफ्तार


आज भी गैंग के सदस्य हेरोइन की खरीद बिक्री कर रहे थे. क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी में सभी आरोपियों की तलाशी ली गयी. गिरफ्तार आरोपी मो शोएब के पास 300 ग्राम हेरोइन, राजेश केशरी उर्फ शेरू के पास 115 ग्राम हेरोइन, नीलू मोदनवाल के पास 100 ग्राम, सुमन मोदनवाल के पास 30 ग्राम हेरोइन, रेनू उर्फ जरन देवी के पास 106 ग्राम हेरोइन, रमेश हरिजन के पास 104 ग्राम हेरोइन, राम बाबू कोल के पास 100 ग्राम हेरोइन, श्याम बिहारी के पास 100 ग्राम हेरोइन, कविता गुप्ता के पास 80 ग्राम हेरोइन, सविता पटेल के पास 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जब्त हेरोइन का कुल वजन एक किलो 55 ग्राम है. गिरफ्तार आरोपी शोएब और नवाब खां उर्फ राशिद हेरोइन की सप्लाई करने आये थे. 


Saharanpur News: खनन माफिया हाजी इकबाल पर कसा शिकंजा, लूटपाट धोखाधड़ी के मामले में बेटा अफजाल गिरफ्तार