Sonbhadra Murder: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) में होली (Holi) के दिन 17 साल के कृष केसरी को स्टंप व बैट से मारपीट अधमरा कर फेंक दिया गया था. कई दिनों के संघर्ष के बाद कृष की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया. परिजन जब कृष के शव को लेकर रॉबर्ट्सगंज नगर पहुंचे तो सभी नगर व्यापारियों ने दुकान बंद कर धरना प्रदर्शन किया और सड़क पर जाम कर दिया. उन्होंने मांग की पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले और आरोपियों के खिलाफ 302 की धारा लगाई जाए, इस मामले में अंशु सोनकर व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हो. 


दरअसल, होली के दिन राबर्ट्सगंज के 17 साल के कृष केसरी पर आधा दर्जन लोगों ने बैट व स्टंप से हमला कर दिया था. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा होली खेलने मोहल्ले में गया था. इसी दौरान तिराहे से शीतला मां के मन्दिर जाते समय आधा दर्जन लोग बाइक और पैदल उसे दौड़ाते हुए आ रहे थे. हमलावरों से बचने के लिए कृष सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय के चबूतरे पर चढ़ गया. जिसके बाद आरोपियों ने बाइक रोककर उसे घेर लिया. वो लगातार चिल्लाकर कह रहे थे कि उसे मार दो, खत्म कर दो. 


आधा दर्जन लोगों ने किया था हमला


हमलावरों ने कृष के सिर पर दो बार बैट से जोरदार वार किया जिससे वो लहूलुहान होकर चबूतरे पर गिर गया. इसके बाद भी उन्होंने कृष को नहीं छोड़ा और कई बार उस पर बैट और स्टंप से उसके सिर पर कान पर मारा. नीचे गिरने के बावजूद आरोपियों  ने पास पड़ी ईंट को भी उठाकर मारा, जिससे कृष बुरी तरह घायल हो गया था. घटना की सूचना पर पहुंची थाना राबर्ट्सगंज पुलिस ने उसे इलाज के लिए लोढी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था.


पुलिस ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन 


कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा कृष जिंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आधा दर्जन आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 34,147, 148, 504, 506, 308 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हंगामा कर रहे प्रदर्शनकारियों को शांत कराने के लिए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है.


अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों पर धारा 302 बढ़ा दी जाएगी. इसके अलावा मुआवजे के लिए शासन को भेजा जाएगा, इस मामले में जो आरोपी बचे हैं उन पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के बेटे समेत पांच आरोपियों पर इनाम दोगुना, उमेश पाल की हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार